भिवानी : एक बार फिर से देश-दुनिया ने भिवानी के मुक्के की ताकत को देखा. वर्ल्ड ब्रांज मेडलिस्ट भिवानी के अंतराष्ट्रीय मुक्केबाज मनीष कौशिक ने नेपाल में चल रहे 13वें साउथ एशियन गेम्स में 63 किलो भार वर्ग में रजत पदक हासिल किया.
श्रीलंका के बॉक्सर को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे मनीष
मनीष कौशिक ने सेमीफाइनल में श्री लंका के बॉक्सर को 30-27 से हराकर फाइनल मुकाबले में प्रवेश किया. फाइनल में मनीष का मुकाबला मेजबान देश नेपाल के मुक्केबाज भूपेंद्र थापा के साथ हुआ. जिसमें मनीष को 29 - 28 के कड़े मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.
इसे भी पढ़ें: हरियाणा की बेटी ने खो-खो में गोल्ड मेडल जीतकर किया प्रदेश का नाम रौशन
इस बारे में पुछे जाने पर मनीष ने कहा कि उनके इस सिल्वर मेडल की जीत का श्रेय कोच सन्नी गहलोत और अपने परिवार वालों को जाता है. उन्होंने बताया कि अभी वे ओलंपिक की तैयारी के लिए कर्नाटक के इंस्पायर इंस्टिट्यूट में कड़ी मेहनत कर रहे हैं.