भिवानीः खेलों को बढ़ावा देने और खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से भिवानी के भीम स्टेडियम में 5वीं गौतम मैमोरियल हरियाणा स्टेट हैंडबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट का आगाज रंगारंग कार्यक्रमों के साथ किया गया. 10 से 12 जनवरी तक चलने वाली तीन दिवसीय राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में 22 जिलों के 492 खिलाड़ी और 60 कोच हिस्सा ले रहे हैं.
खिलाड़ियों ने प्रतिबंधित दवाओं का सेवन ना करने की शपथ ली
जिला भिवानी हैंडबॉल एसोसिएशन की ओर से आयोजित इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में महिला और पुरूष वर्ग के हैंडबॉल खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेलों में चयन के लिए अवसर मिलेगा. भिवानी के भीम स्टेडियम में प्रदेश भर से आए महिला और पुरूष हैंडबॉल खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट करते हुए प्रतिबंधित दवाओं का सेवन न करने की शपथ ली. जिसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज हुआ.
दिग्विजय चौटाला ने किया टूर्नामेंट का शुभारंभ
जननायक जनता पार्टी के नेता दिग्विजय चौटाला ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस मौके पर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता से हैंडबॉल खेल की छिपी हुई प्रतिभाओं को मंच मिला है और उन्हें भविष्य में होने वाली प्रतियोगिता में चयन का अवसर प्राप्त हुआ है. दिग्विजय सिंह चौटाला ने भी कहा कि हरियाणा की खेल नीति में समय के साथ जिन बदलाव की जरूरत महसूस होगी, उनमें बदलाव किया जाएगा और प्रदेश के खिलाड़ी हर मंच पर बेहतर प्रदर्शन करें, ऐसी नीति तैयार करने की दिशा में कदम बढ़ाया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः- राष्ट्रीय स्तर के यूथ फेस्टिवल में अंबाला के छात्रों का कमाल, म्यूजिक और स्किट में जीता पहला स्थान
अबकी बार डायरेक्ट होंगे छात्र संघ चुनाव - दिग्विजय
वहीं उन्होंने हरियाणा के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल से विधानसभा सत्र के दौरान उनकी बात हो चुकी है और लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के आधार पर अबकी बार डायरेक्ट छात्र संघ चुनाव होंगे. वहीं उन्होंने इनसो और एबीवीपी के संयुक्त रूप से चुनाव लड़ने की बात भी कही.
प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों ने जताई खुशी
वहीं राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में पलवल से आए खिलाड़ी श्याम और रोहतक से आई महिला खिलाड़ी पूजा ने बताया कि उन्हें भिवानी के भीम स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने का अवसर मिल रहा है. इससे वे काफी खुश है. अगले तीन दिनों के दौरान वे अपना बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
ये भी पढ़ेंः- रादौर: नशे के खिलाफ सरकार के साथ कई NGO, स्कूलों में चलाएंगे नशा मुक्ति सेमिनार