यमुनानगर: प्रदेश सरकार जहां नशे को लेकर सख्त है. वहीं अब इस मुहिम में सामाजिक संस्थाए भी आगे आ रही हैं. रादौर में सोमवार को हेमंत सेवा समिति द्वारा मुकंद लाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नशा मुक्ति सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार में संस्था के अध्यक्ष डॉ. ऋषिपाल सैनी ने बच्चों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि आज युवा तेजी से नशे की ओर बढ़ कर अपना भविष्य अन्धकार में ले जा रहा है. इसलिए संस्था जहां पहले आम लोगों को नशामुक्ति के बारे जागरूक कर रही थी. अब स्कूल-कॉलेजों में भी नशामुक्ति सेमिनार लगाए जा रहे हैं, ताकि युवा पीढ़ी को नशे से बचाया जा सके.
वहीं संस्था के इस प्रयास की सराहना करते हुए स्कूल के प्रिंसिपल बालकृष्ण ने कहा कि आज नशे के कारण ही समाज में अनेक सामाजिक बुराइयां अपने चरम हैं, इसलिए अगर युवा नशे से दूर रहेगा तभी वो पथ भ्रष्ट होने से बच पाएगा. इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष डॉ. ऋषिपाल ने मंच से सभी बच्चों को शपथ दिलाई के वे न तो नशा करेंगे और अन्य लोगों को भी इसके बारे जागरूक करेंगे.
ये भी पढ़ें- सूरजकुंड मेला: फैशन शो में मॉडल्स ने दिखाए हिमाचल प्रदेश की वेशभूषा के विभिन्न रंग