ETV Bharat / state

हरियाणा में गर्मी का अलर्ट जारी, बीजेपी सांसद ने अधिकारियों को दिए पेयजल समस्या के समाधान के आदेश - weather Update in Bhiwani

भिवानी मौसम विभाग ने गर्मी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक समय से पहले ही गर्मी बढ़ सकती है, जिससे पेयजल की समस्या भी हो सकती है. वहीं भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद ने कहा कि ऐसी समस्याएं न हों इसके लिए ही सतर्कता बरती जाने के निर्देश दिए जा रहे हैं.

Bhiwani Meteorological Department
भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र
author img

By

Published : Mar 12, 2023, 5:34 PM IST

भिवानी: भिवानी मौसम विभाग के मुताबिक इस बार देश और प्रदेश में समय से पहले तेज रफ्तार के साथ गर्मी की दस्तक हो सकती है, जिसको देखते हुए केंद्र व प्रदेश की सरकार सतर्क है. वहीं सिंचाई विभाग और जन स्वास्थ्य विभाग को पहले से सचेत कर दिया गया है. अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. यह बात रविवार को भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि इस बार मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में समय से पहले तेज गर्मी हो सकती है.

इसलिए पीने के पानी को लेकर हर प्रकार का प्रबंध रहे, इसलिए संबंधित विभागों को अलर्ट किया गया है. इस मामले को लेकर भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के अधिकारियों की विशेष बैठक ली जा रही है और संबंधित विभागों को अलर्ट किया जा रहा है. सांसद ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता यही रहेगी कि पहले पेयजल उपलब्ध हो और उसके बाद मवेशियों के लिए पानी तालाबों में रहे. इसके साथ ही सिंचाई के लिए नहरो में पानी किसानों को मिले, ताकि जनजीवन अस्त व्यस्त न हो. सांसद ने कहा कि भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के अधिकारियों की वे बैठक ले चुके हैं और अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें-हरियाणा में करवट लेने वाला है मौसम, इस तारीख से कई इलाकों में बारिश की संभावना

उन्होंने कहा कि खासकर गर्मी के दिनों में किसी प्रकार की जल को लेकर किल्लत ना हो, इसलिए संबंधित विभाग इस मामले में पहले से ही सचेत रहे, जिसके लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के कई क्षेत्रों में डार्क जोन है, कहीं पर पानी जमीन में काफी गहराई तक जा चुका है. इसलिए लोगों से भी यही अपील रहेगी कि पानी की कीमत को समझें, पानी को व्यर्थ ना किया जाए, पानी का सदुपयोग करें. यदि हम पानी का सदुपयोग करेंगे तो हर घर के नल में पानी पहुंचेगा, इससे हम जल की किल्लत को भी गर्मियों के दिनों में खत्म कर सकेंगे.

भिवानी: भिवानी मौसम विभाग के मुताबिक इस बार देश और प्रदेश में समय से पहले तेज रफ्तार के साथ गर्मी की दस्तक हो सकती है, जिसको देखते हुए केंद्र व प्रदेश की सरकार सतर्क है. वहीं सिंचाई विभाग और जन स्वास्थ्य विभाग को पहले से सचेत कर दिया गया है. अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. यह बात रविवार को भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि इस बार मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में समय से पहले तेज गर्मी हो सकती है.

इसलिए पीने के पानी को लेकर हर प्रकार का प्रबंध रहे, इसलिए संबंधित विभागों को अलर्ट किया गया है. इस मामले को लेकर भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के अधिकारियों की विशेष बैठक ली जा रही है और संबंधित विभागों को अलर्ट किया जा रहा है. सांसद ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता यही रहेगी कि पहले पेयजल उपलब्ध हो और उसके बाद मवेशियों के लिए पानी तालाबों में रहे. इसके साथ ही सिंचाई के लिए नहरो में पानी किसानों को मिले, ताकि जनजीवन अस्त व्यस्त न हो. सांसद ने कहा कि भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के अधिकारियों की वे बैठक ले चुके हैं और अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें-हरियाणा में करवट लेने वाला है मौसम, इस तारीख से कई इलाकों में बारिश की संभावना

उन्होंने कहा कि खासकर गर्मी के दिनों में किसी प्रकार की जल को लेकर किल्लत ना हो, इसलिए संबंधित विभाग इस मामले में पहले से ही सचेत रहे, जिसके लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के कई क्षेत्रों में डार्क जोन है, कहीं पर पानी जमीन में काफी गहराई तक जा चुका है. इसलिए लोगों से भी यही अपील रहेगी कि पानी की कीमत को समझें, पानी को व्यर्थ ना किया जाए, पानी का सदुपयोग करें. यदि हम पानी का सदुपयोग करेंगे तो हर घर के नल में पानी पहुंचेगा, इससे हम जल की किल्लत को भी गर्मियों के दिनों में खत्म कर सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.