भिवानी: जिले के महिला कॉलेज परिसर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किशोरी दिवस मनाया गया. इस अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. किशोरी दिवस पर एनएसस वालंटियर ने भाग लिया. गौरतलब है कि आज देशभर में किशोरी दिवस मनाया जा रहा है जिसके चलते भिवानी में भी यह दिवस किशोरियों के साथ मनाया गया.
कार्यक्रम में पहुंची महिला एवं बाल विभाग से अधिकारी डीपीओ प्रणिता गोस्वामी ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से आज एनएसएस छात्राओं के साथ किशोरी दिवस मनाया गया है और इस अवसर पर राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत छात्राओं को पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी दी गई है तथा फास्ट फूड से दूर रहने की नसीहत दी गई.
महिला एवं बाल विभाग से अधिकारी ने कहा कि अगर पौस्टिक आहार किशोरिया लेती हैं तो उनके शरीर में कैल्शियम व आयरन की कमी नहीं होगी. वहीं इस अवसर पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ समेत अनेक विषयों के बारे में भी विशेष जानकारी दी गई.
ये भी पढ़िए: अंबाला में दिखा भारत बंद का मिला जुला असर, पुलिस-रोडवेज कर्मियों के बीच धक्का-मुक्की
किशोरी दिवस कार्यक्रम में शामिल हुई राजीव गांधी महिला कॉलेज की एनएसएस वालंटियरों ने कहा कि किशोरी दिवस के उपलक्ष्य पर महिला एवं बाल विभाग की तरफ से उन्हें पौष्टिक आहार के बारे में बताया गया है. साथ में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दिया है. उन्होंने कहा कि वो पौस्टिक आहार को अपनाएंगी और फास्ट फूड से दूर रहेंगी.