भिवानी: कृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसान अब दिल्ली कूच की तैयारी में जुटे हैं. बात करें भिवानी की, तो संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर मंगलवार को दूसरी बार दिल्ली कूच के लिए ट्रैक्टर रैली निकाल कर रिहर्सल की गई.
किसानों का कहना है कि वो संसोधन नहीं, कानून रद्द होने तक आंदोलन जारी रखेंगे. मंगलवार की ट्रैक्टर रैली लोहारू हलके के बुढेड़ा गांव से शुरू होकर भिवानी पहुंची. हजारों की संख्या में आए ट्रैक्टर भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अधयक्ष रवि आजाद के नेतृत्व में रैली के रूप में भिवानी पहुंचे. ये ट्रेक्टर रैली 26 जनवरी को दिल्ली कूच की तैयारियों को लेकर निकाली गई थी.
'संशोधन नहीं, कानून रद्दे होने चाहिए'
ट्रैक्टर रैली का नेतृत्व कर रहे भाकियू के युवा प्रदेश अधयक्ष रवि आजाद ने कहा कि ये कानून किसानों की बजाय उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए लागू किए गए हैं. उन्होंने सरकार द्वारा संशोधन के सवाल पर कहा कि सरकार संशोधन करने की बात कर रही है. मतलब साफ है कि कानून गलत हैं.
अशांति नहीं होने देंगे- किसान
उन्होंने कहा कि किसान संशोधन नहीं, रद्द होने तक आंदोलन करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने भरोसा दिया कि दिल्ली कूच के दौरान किसी भी प्रकार कि अव्यवस्था या अशांति नहीं की जाएगी. उन्होंने आरोप लगाया कि अशांति सा अव्यवस्था फैलाना किसानों का नहीं, बल्कि ये काम सरकार और संघ का है.
ये भी पढ़ें- शाहजहां के बेटे ने हरियाणा में बनवाया था दूसरा 'ताजमहल'