ETV Bharat / state

भिवानीः ओलावृष्टि में बर्बाद फसलों के मुआवजे को लेकर किसानों का प्रदर्शन

भिवानी में किसानों ने शहर में प्रदर्शन कर सरकार से हलके के सभी किसानों को हुए नुकसान की गिरदावरी कराकर मुआवजा देने की मांग की. किसानों ने अपनी मांगों का एक ज्ञापन एसडीएम जगदीश चंद्र को सौंपा.

bhiwani farmers protest
बारिश और ओलावृष्टि में बर्बाद फसलों के मुआवजे को लेकर भिवानी में किसानों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 4:17 AM IST

भिवानीः लोहारू में ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे को लेकर किसानों ने प्रदर्शन किया. इसके अलावा किसानों ने आवारा पशुओं का प्रबंध करने और मुर्गी फार्म से पनपी मक्खियों का समाधान करने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा है. किसान मजदूर शोषण मुक्ति मोर्चा के बैनर तले हुए इस प्रदर्शन में महिलाओं सहित कई लोगों ने भाग लिया.

ओलावृष्टि और बारिश से फसलें बर्बाद

पिछले दिनों इलाके में ओलावृष्टि और तेज हवाओं के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो गई थी. जिसे लेकर शुक्रवार को किसान मजदूर शोषण मुक्ति मोर्चा के बैनर तले क्षेत्र के अनेक किसानों ने शहर में प्रदर्शन किया. किसानों ने सरकार से हलके के सभी गांवों में फसलों को हुए नुकसान की गिरदावरी कराकर प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग की.

बारिश और ओलावृष्टि में बर्बाद फसलों के मुआवजे को लेकर भिवानी में किसानों का प्रदर्शन

किसानों की मांगें

एसडीएम को सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने सरकार से आवारा पशुओं का प्रबंध करने, केसीसी पर लगाई गई 2 हजार रुपये की स्टांप ड्यूटि की शर्त हटाने, रेलवे लाइन से दूसरी तरफ के गांवों तक नहरी पानी मुहैया करवाने की भी मांग की.

ये भी पढ़ेंः नारनौंद: ओलावृष्टि से फसलों को हुआ भारी नुकसान, घरों में घुसा पानी

'हर किसान को मिलना चाहिए मुआवजा'

किसान पृथ्वी सिंह ने बताया कि ओलावृष्टि और बारिश से उनकी काफी फसल को नुकसान हुआ है. ऐसे में सरकार को चाहिए कि जिस अनुपात में नुकसान हुआ है उसके अनुमान में सभी गांवों के किसानों को मुआवजा प्रदान करे. उन्होंने बताया कि सरकार ने महज 9 गांवों को मुआवजा के लिए चुना है, जो कि गलत है. सरकार को सभी गांवों की गिरदावरी कराकर नुकसान के अनुपात में सभी गांवों के किसानों को मुआवजा देना चाहिए.

SDM ने दिया आश्वासन

वहीं भिवानी के एसडीएम जगदीश चंद्र ने कहा कि ओलावृष्टि से हुए नुकसान की गिरदावरी की रिपोर्ट मांगी गई है. सरकार को नुकसान को रिपोर्ट भेजी गई है. उन्होंने कहा कि मक्खियों के लिए प्रदूषण विभाग को लिखा गया था और आज तहसीलदार को भेजकर रिपोर्ट मांगी जाएगी और समुचित कार्रवाई की जाएगी.

भिवानीः लोहारू में ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे को लेकर किसानों ने प्रदर्शन किया. इसके अलावा किसानों ने आवारा पशुओं का प्रबंध करने और मुर्गी फार्म से पनपी मक्खियों का समाधान करने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा है. किसान मजदूर शोषण मुक्ति मोर्चा के बैनर तले हुए इस प्रदर्शन में महिलाओं सहित कई लोगों ने भाग लिया.

ओलावृष्टि और बारिश से फसलें बर्बाद

पिछले दिनों इलाके में ओलावृष्टि और तेज हवाओं के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो गई थी. जिसे लेकर शुक्रवार को किसान मजदूर शोषण मुक्ति मोर्चा के बैनर तले क्षेत्र के अनेक किसानों ने शहर में प्रदर्शन किया. किसानों ने सरकार से हलके के सभी गांवों में फसलों को हुए नुकसान की गिरदावरी कराकर प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग की.

बारिश और ओलावृष्टि में बर्बाद फसलों के मुआवजे को लेकर भिवानी में किसानों का प्रदर्शन

किसानों की मांगें

एसडीएम को सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने सरकार से आवारा पशुओं का प्रबंध करने, केसीसी पर लगाई गई 2 हजार रुपये की स्टांप ड्यूटि की शर्त हटाने, रेलवे लाइन से दूसरी तरफ के गांवों तक नहरी पानी मुहैया करवाने की भी मांग की.

ये भी पढ़ेंः नारनौंद: ओलावृष्टि से फसलों को हुआ भारी नुकसान, घरों में घुसा पानी

'हर किसान को मिलना चाहिए मुआवजा'

किसान पृथ्वी सिंह ने बताया कि ओलावृष्टि और बारिश से उनकी काफी फसल को नुकसान हुआ है. ऐसे में सरकार को चाहिए कि जिस अनुपात में नुकसान हुआ है उसके अनुमान में सभी गांवों के किसानों को मुआवजा प्रदान करे. उन्होंने बताया कि सरकार ने महज 9 गांवों को मुआवजा के लिए चुना है, जो कि गलत है. सरकार को सभी गांवों की गिरदावरी कराकर नुकसान के अनुपात में सभी गांवों के किसानों को मुआवजा देना चाहिए.

SDM ने दिया आश्वासन

वहीं भिवानी के एसडीएम जगदीश चंद्र ने कहा कि ओलावृष्टि से हुए नुकसान की गिरदावरी की रिपोर्ट मांगी गई है. सरकार को नुकसान को रिपोर्ट भेजी गई है. उन्होंने कहा कि मक्खियों के लिए प्रदूषण विभाग को लिखा गया था और आज तहसीलदार को भेजकर रिपोर्ट मांगी जाएगी और समुचित कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.