भिवानी: जिला भिवानी उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने गिरदावरी का पुन: निरीक्षण करने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है. उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी मौके पर जाकर की गई गिरदावरी का निरीक्षण कर सोमवार तक जिला मुख्यालय पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें.
खेतों में जाकर गिरदावरी करेंगे अधिकारी
उपायुक्त ने कहा कि गिरदावरी के कार्य की दोबारा पड़ताल करने के लिए संबंधित उपमंडल अधिकारी (ना.), नगराधीश, जिला राजस्व अधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को गांव अलॉट किए गए है. संबंधित अधिकारियों को गिरदावरी का दोबारा निरीक्षण अलॉट किए गए गांवों के खेतों में जाकर करना होगा. उन्होंने कहा कि अधिकारी व्यक्तिगत रुची लेकर इस कार्य को पूरा करें, ताकि बिक्री के समय दिक्कत का सामना न करना पड़े.
ये पढ़ें- मधुमक्खी पालकर हरियाणा का ये किसान कमा रहा सालाना 40 लाख, पीएम मोदी भी हुए मुरीद
गलत जानकारी देने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
उपायुक्त ने कहा कि किसानों ने मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर बिजाई की गई फसल के स्थान पर दूसरी फसलों का पंजीकरण करवा रखा है. संबंधित किसानों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि जो किसान अपनी फसलों का पंजीकरण करवाने से वंचित रह गए है, उनके लिए पांच व छ: अपै्रल को मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल खोला जाएगा.
ये पढ़ें- हरियाणा की मंडियों में नहीं हो पा रही फसल खरीद, व्यापारियों को नहीं मालूम ये नए नियम कानून