भिवानी: शनिवार को जिला बार एसोसिएशन द्वारा भिवानी लघु सचिवालय में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के लिए विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का भिवानी लघु सचिवालय पहुंचने पर बार एसोसिएशन ने जोरदार स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया. वहीं उपमुख्यमंत्री ने भी बार एसोसिएशन की समस्याएं सुनी.
'हिंदी में न्यायालय के सभी फैसले'
भिवानी पहुंचे हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कैबिनेट स्तर पर फैसला लिया गया है कि हरियाणा के सभी न्यायालय कार्रवाई और फैसले हिंदी में करेंगे. उन्होंने कहा कि वो महामहिम राज्यपाल और हाईकोर्ट से निवेदन करेंगे कि जो भी हरियाणा के कोर्ट के मामले हैं, उन्हें हिंदी में किया जाए.
ये भी पढ़ें- बुजुर्ग पेंशन में 250 रुपये की बढोत्तरी पर भूपेंद्र हुड्डा का तंज, कहा- 'खोदा पहाड़ निकली चुहिया'
'बुढ़ापा पेंशन में अभी और होगी वृद्धि'
उन्होंने बुढ़ापा पेंशन के 250 रुपये बढ़ाए जाने पर कहा कि अभी शुरुआत है. उन्होंने कहा कि अभी बुढ़ापा पेंशन को कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत और बढ़ाया जाएगा. यहां बता दें कि विपक्षी दल 250 रुपये बढ़ाए जाने को ऊंट के मुंह में जीरा बता रहे हैं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने तो ये कह दिया कि खोदा पहाड़ निकली चूहिया.
डिप्टी सीएम ने सुनी बार की समस्याएं
उप मुख्यमंत्री बनने के बाद दुष्यंत चौटाला दूसरी बार भिवानी पहुंचे थे, जहां पर बार एसोसिएशन ने उनका उप मुख्यमंत्री बनने पर सम्मान समारोह करके उन्हें सम्मानित किया गया. इस दौरान उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बार एसोसिएशन में आने वाली परेशानियों को भी सुना.