ETV Bharat / state

पशु मेले के विजेताओं को मिलेगा ट्रैक्टर और बुलेट बाइक, 53 कैटेगरी में होगी प्रतियोगिता

हरियाणा के भिवानी में 25 फरवरी से 27 फरवरी तक राज्य स्तरीय पशु मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में लाखों- करोड़ों की कीमत वाले मेले में पहुंचेगे.

Bhiwani Animal Fair
पशु मेले की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे कृषि मंत्री जेपी दलाल
author img

By

Published : Feb 24, 2022, 2:22 PM IST

भिवानी: 38वें राज्य स्तरीय पशु मेले का आयोजन 25 से 27 फरवरी तक करवाया जाएगा. इसमें एक लाख से अधिक किसान और पशुपालक हिस्सा लेंगे. इस बारे में कृषि एवं पशुपालन मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि पशु मेले में 12 प्रजातियों के पशुओं में 53 कैटेगरी की प्रतियोगिता आयोजित होगी. जो भी पशुपालक पशु प्रदर्शनी में अपने उत्कृष्ट प्रजाति के गाय, भैंस, बैल, सांड, भेड़, बकरी, ऊंट, घोड़े, वगैरह लेकर आएगा उसके आने-जाने का खर्च पशुपालन विभाग द्वारा दिया जाएगा. इस मेले में लाखों- करोड़ों की कीमत वाले मेले में पहुंचेगे.

कृषि एवं पशुपालन मंत्री जयप्रकाश दलाल ने बताया कि हरियाणा के राज्यपाल बंड़ारू दत्तात्रेय द्वारा इस पशु मेले का शुभारंभ किया जाएगा. इसमें मुर्राह नस्ल, शाहीवाल नस्ल और विदेशी गायों व भैंसों सहित कई प्रजातियों के पशुओं को दिखाया जाएगा. मेले में कैंटनलाई, रैंप पंडाल, सांस्कृतिक मंच, सेमिनार का अवलोकन किया जाएगा. महामहीम राज्यपाल के अलावा केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरूषोत्तम रूपाला भी मुख्य तौर पर पहुंचेंगे. इसके अलावा प्रदेश के सभी मंत्रियों, सांसदों व विधायकों को पशु प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है.


कृषि मंत्री ने बताया कि प्रदेश के पशुपालकों और किसानों को प्रदर्शनी दिखाने के लिए प्रदेश भर में 175 से अधिक बसों की व्यवस्था की गई है. जिनके माध्यम से पशुपालक व किसान फ्री अपने गांव से पशु प्रदर्शनी देखने के लिए पहुंच सकेंगे. प्रदर्शनी में पहुंचने वाले प्रत्येक किसान और पशुपालक को पांच किलो पशु मिक्सचर भेंट किया जाएगा. इसके अलावा मेले में प्रतिदिन लक्की ड्रा आयोजित किया जाएगा. इसमें पहला ईनाम ट्रैक्टर, दूसरा ईनाम बुलेट और सांत्वना पुरस्कार के रूप में नैनो यूरिया के कट्टे विजेताओं को उपलब्ध करवाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-पशुपालन के लिए 4 फीसदी ब्याज पर मिलेगा 3 लाख रुपये का लोन, आवेदन के लिए ये दस्तावेज हैं जरूरी

मंत्री ने कहा कि पशु प्रदर्शनी में पहुंचने वाले पशुओं के लिए चारे व पानी की समुचित व्यवस्था की गई है. इसके अलावा पशुपालकों के भोजन की व्यवस्था विभाग द्वारा की गई है. इस पशु मेले से पशुपालक और किसान ना केवल उत्कृष्ट किस्म के पशुओं को देख पाएंगे बल्कि उनके पालन और रख-रखाव की नई तकनीकों की जानकारियों के अलावा मच्छली पालन, बागवानी और अन्य तकनीकों की जानकारी भी इस प्रदर्शनी में ले पाएंगे. सर्वश्रेष्ठ आने वाले पशु मालिकों को पांच लाख, दूसरे स्थान पर आने वाले को एक लाख व तीसरे स्थान पर आने वाले को 50 हजार की ईनामी राशि भी भेंट की जाएंगी. उन्होंने बताया कि इस पशु मेले में ना केवल हरियाणा, बल्कि देश भर से एक लाख से अधिक किसान व पशुपालक पहुंचेंगे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरें पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

भिवानी: 38वें राज्य स्तरीय पशु मेले का आयोजन 25 से 27 फरवरी तक करवाया जाएगा. इसमें एक लाख से अधिक किसान और पशुपालक हिस्सा लेंगे. इस बारे में कृषि एवं पशुपालन मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि पशु मेले में 12 प्रजातियों के पशुओं में 53 कैटेगरी की प्रतियोगिता आयोजित होगी. जो भी पशुपालक पशु प्रदर्शनी में अपने उत्कृष्ट प्रजाति के गाय, भैंस, बैल, सांड, भेड़, बकरी, ऊंट, घोड़े, वगैरह लेकर आएगा उसके आने-जाने का खर्च पशुपालन विभाग द्वारा दिया जाएगा. इस मेले में लाखों- करोड़ों की कीमत वाले मेले में पहुंचेगे.

कृषि एवं पशुपालन मंत्री जयप्रकाश दलाल ने बताया कि हरियाणा के राज्यपाल बंड़ारू दत्तात्रेय द्वारा इस पशु मेले का शुभारंभ किया जाएगा. इसमें मुर्राह नस्ल, शाहीवाल नस्ल और विदेशी गायों व भैंसों सहित कई प्रजातियों के पशुओं को दिखाया जाएगा. मेले में कैंटनलाई, रैंप पंडाल, सांस्कृतिक मंच, सेमिनार का अवलोकन किया जाएगा. महामहीम राज्यपाल के अलावा केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरूषोत्तम रूपाला भी मुख्य तौर पर पहुंचेंगे. इसके अलावा प्रदेश के सभी मंत्रियों, सांसदों व विधायकों को पशु प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है.


कृषि मंत्री ने बताया कि प्रदेश के पशुपालकों और किसानों को प्रदर्शनी दिखाने के लिए प्रदेश भर में 175 से अधिक बसों की व्यवस्था की गई है. जिनके माध्यम से पशुपालक व किसान फ्री अपने गांव से पशु प्रदर्शनी देखने के लिए पहुंच सकेंगे. प्रदर्शनी में पहुंचने वाले प्रत्येक किसान और पशुपालक को पांच किलो पशु मिक्सचर भेंट किया जाएगा. इसके अलावा मेले में प्रतिदिन लक्की ड्रा आयोजित किया जाएगा. इसमें पहला ईनाम ट्रैक्टर, दूसरा ईनाम बुलेट और सांत्वना पुरस्कार के रूप में नैनो यूरिया के कट्टे विजेताओं को उपलब्ध करवाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-पशुपालन के लिए 4 फीसदी ब्याज पर मिलेगा 3 लाख रुपये का लोन, आवेदन के लिए ये दस्तावेज हैं जरूरी

मंत्री ने कहा कि पशु प्रदर्शनी में पहुंचने वाले पशुओं के लिए चारे व पानी की समुचित व्यवस्था की गई है. इसके अलावा पशुपालकों के भोजन की व्यवस्था विभाग द्वारा की गई है. इस पशु मेले से पशुपालक और किसान ना केवल उत्कृष्ट किस्म के पशुओं को देख पाएंगे बल्कि उनके पालन और रख-रखाव की नई तकनीकों की जानकारियों के अलावा मच्छली पालन, बागवानी और अन्य तकनीकों की जानकारी भी इस प्रदर्शनी में ले पाएंगे. सर्वश्रेष्ठ आने वाले पशु मालिकों को पांच लाख, दूसरे स्थान पर आने वाले को एक लाख व तीसरे स्थान पर आने वाले को 50 हजार की ईनामी राशि भी भेंट की जाएंगी. उन्होंने बताया कि इस पशु मेले में ना केवल हरियाणा, बल्कि देश भर से एक लाख से अधिक किसान व पशुपालक पहुंचेंगे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरें पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.