भिवानी: भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले अनेक किसानों ने शहर में प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शन करने वालों किसानों ने कहा कि किसान की खरीफ की फसल पूरी तरह से चौपट हो चुकी है, जबकि सरकार किसानों को विशेष गिरदावरी के आदेश देने की बात कहकर महज बरगला रही है.
विशेष गिरदावरी के आदेशों की कॉपी लेने के लिए प्रदर्शनकारी किसान कृषि मंत्री जेपी दलाल के लोहारू स्थिति कार्यालय पर पहुंच गए. कृषि मंत्री के कार्यालय के बाहर किसान धरने पर बैठ गए.
इस दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए. भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई. इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने सरकार की ओर से लाए तीनों विधेयकों को किसान विरोधी बताया. पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाकियू के युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद ने बताया कि सरकार कुंभकर्णी नींद सोई हुई है.
उन्होंने कहा कि किसानों के हितों से सरकार को कोई लेना देना नहीं है. सरकार के पास बर्बाद फसलों का जो आंकलन भेजा गया है. वो अधिकारियों ने ऑफिस मे बैठकर तैयार किया है. जो महज 33 से 50 फीसदी दिखाया गया है. रवि आजाद का कहना है कि किसानों की मांगें नहीं मानी गई तो इस पर कड़ा फैसला लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:-क्या कुमारी सैलजा संविधान की धज्जियां नहीं उड़ा रहीं: कंवरपाल गुर्जर
वरुण सिंघल एएसपी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भारतीय किसान यूनियन के डेढ सौ से अधिक किसान आए हुए हैं. सभी शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे हैं. उनसे शांति बनाए रखने की अपील की गई है.