भिवानी: भिवानी में एक तरफ सर्द मौसम और उस पर भी धुंध की मार, ऐसे में सड़कों की खस्ता हालत ग्रामीणों और वाहन चालकों के लिए समस्या बनी हुई है. सड़क सुरक्षा को लेकर सरकार और प्रशासन भी लाख दावे करते हैं, लेकिन ये दावे बवानीखेड़ा में आकर विफल दिखाई पड़ते हैं.
परेशानी का सबब बनी खस्ताहाल सड़क
बवानीखेड़ा रेलवे स्टेशन से तोशाम की और जाने वाले मार्ग की हालत कई सालों से खस्ता बनी हुई है, जिसकी शिकायत ग्रामीण कई बार कर चुके हैं. मार्ग में बने गहरे गड्डों से वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन है कि सोया बैठा है.
ये भी पढ़िए: पलवल सब्जी मंडी में खेला जा रहा था जुआ, विधायक ने छापा मारकर दो जुआरियों को पकड़ा
प्रशासन सो रहा कुंभकर्णी नींद
ग्रामीणों ने बताया कि जब कोई मंत्री या विधायक इस सड़क से होकर गुजरता है, तब सड़क की लीपापोती कर दी जाती है. जो बाद में दोबारा टूट जाती है. कई बार वो सड़क की शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कभी कहा जाता है कि सड़क हांसी में आती है तो कभी कहा जाता है कि सड़क तोशाम का हिस्सा है. जिसका नतीजा ये है कि 5 साल बीत जाने के बाद भी सड़क खस्ताहाल है. वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन और सरकार से जल्द सड़क को ठीक कराने की अपील की.