भिवानीः सीवरेज डिस्पोजल प्लांट में 6 महीने पहले लगी ऑटोमेटिक मशीन खराब हो गई है. इस मशीन की स्क्रीन खराब हो जाने की वजह से शहर में सीवरेज के पानी की समस्या चरमरा गई है. जिससे शहर की आधा दर्जन कॉलोनियों में सीवरेज की समस्या को लेकर नारेबाजी प्रदर्शन किए जा रहे हैं. स्थानीय लोगों ने विधायक से मुलाकात कर जल्द समस्या के समाधान की मांग की है.
सीवरेज प्लांट का विधायक ने किया दौरा
सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में 6 महीने पहले सीवरेज के पानी से कचरा बीनने के लिए ऑटोमेटिक मशीन का इस्तेमाल किया गया था. ये मशीन तकरीबन 30 से 35 लाख रुपए की लागत से लगाई गई थी. इससे पहले ये कार्य मैनुअली कर्मचारियों द्वारा किया जाता था, जिसकी वजह से आधा दर्जन शहर सीवरेज की समस्या को झेल रहा था. इसी को लेकर भिवानी विधायक घनश्याम सर्राफ ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का दौरा किया.
3 महीने से खराब पड़ी मशीन
विधायक घनश्याम सर्राफ ने बताया कि भिवानी डिस्पोजल सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में ये कचरा बीनने के लिए ऑटोमेटिक मशीन 30 से 35 लाख रुपए की लागत से लगाई गई थी. 3 महीने तक काम अच्छी तरीके से चला, लेकिन अभी 3 महीने से मशीन खराब पड़ी है. उन्होंने बताया कि पहले 3 महीने शहर में सीवरेज की समस्या क्लीन रहती थी और डिस्पोजल का पानी घग्गर ड्रेन में डाल दिया जाता था. ऐसे में मशीन की स्क्रीन खराब हो जाने की वजह से शहर के कई इलाकों में सीवरेज की समस्या बढ़ गई है.
ये भी पढ़ेंः नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : NOIDA में प्लास्टिक कचरे से बनाया गया है दुनिया का सबसे बड़ा चरखा
सीवरेज की समस्या की चपेट में ये कॉलोनियां
डिस्पोजल प्लांट एसडीओ आर के मुंजाल ने बताया कि ऑटोमेटिक मशीन लगने के बाद 3 महीने से अच्छा काम चल रहा था, जिसकी वजह से शहर में सीवरेज की समस्या तकरीबन खत्म हो गई थी लेकिन जैसे ही ऑटोमेटिक मशीन के स्क्रीन खराब हुई तीन महीनों से डिस्पोजल में कचरे का काम मैनुअली करवाया जा रहा है. इसकी वजह से शहर की आधी कॉलोनियां तेलीवाड़ा हनुमान ढाणी, दादरी गेट, दिनोद गेट, देवसर सिंह आदि सीवरेज की समस्या के चपेट में आ गई है.
ठेकेदार को दिया एक महीने का वक्त- विधायक
उन्होंने कहा कि हमने विभागीय तौर पर रिपोर्ट बनाकर आगे भेज दी है वो ठेकेदार को इसे ठीक कराने के लिए कहा गया है अगर वो इसे ठीक नहीं करता तो ठेकेदार पर तकरीबन जुर्माना लगाया जाएगा. वहीं विधायक ने बताया कि इस गंभीर समस्या को लेकर ठेकेदार को एक महीने का टाइम दिया है, उसको ठीक करना नहीं तो बाकी बची हुई पेमेंट के साथ 22 लाख का जुर्माना किया जाएगा.