ETV Bharat / state

कांग्रेस के सत्याग्रह पर अशोक तंवर का तंज, बोले- सबसे बड़े चोर गांधी की फोटो लगाकर कर रहे सत्याग्रह - कांग्रेस सत्याग्रह पर अशोक तंवर बयान

सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस ने सत्याग्रह आंदोलन चलाया. इसपर आम आदमी पार्टी के नेता अशोक तंवर ने तंज (ashok tanwar on congress satyagraha) कसा. उन्होंने हरियाणा सरकार पर भी निशाना साधा.

ashok tanwar on congress satyagraha
ashok tanwar on congress satyagraha
author img

By

Published : Jul 26, 2022, 6:29 PM IST

भिवानी: मंगलवार को भिवानी में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. जिसमें अशोक तंवर (ashok tanwar in bhiwani) ने कार्यकर्ताओं से हरियाणा के राजनीतिक हालातों पर चर्चा कर आगामी रणनीति तैयार की. इस दौरान अशोक तंवर ने कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर आरोप लगाए. तंवर ने कहा कि बीजेपी सरकार जांच एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है, जिससे जेल जाने के डर से विपक्ष जनता की लड़ाई लड़ने की बजाय सरकार के सहयोगी के तौर पर काम कर रहा है.

अशोक तंवर ने कहा कि देश और प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. सरकार भ्रष्ट लोगों व अधिकारियों को बचाने में लगी है. हरियाणा में 2009 में हुई इंस्पेक्टर भर्ती पर तंवर ने बिना नाम लिए नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा. अशोक तंवर ने कहा कि जो लोग डर के मारे बीजेपी में सरेंडर कर चुके हैं, उनका कुछ नहीं होगा. चाहे उन्होंने कितने करोड़ रुपये के घोटाले किये हों. हरियाणा में राज्यसभा चुनाव में हुए घमासान पर तंवर ने कहा कि 6 साल पहले भी ऐसा ही हुआ था.

तंवर ने कहा कि अगर तब कार्रवाई की होती, तो अब ये नौबत ना आती. अशोक तंवर ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज हरियाणा सरकार की विफलता के चलते प्रदेश में भू माफिया, खनन माफिया व नशा माफिया हावी है. हरियाणा में यूपी व बिहार जैसा जंगल राज हो गया है. तंवर ने कांग्रेस सत्याग्रह (ashok tanwar on congress satyagraha) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सबसे बड़े चोर आज गांधी की फोटो लेकर सत्याग्रह कर रहे हैं. सबको पता है कि किसने कितना माल पीया है. तंवर ने कहा कि ऐसे नेताओं के कारण जनता नेताओं पर विश्वास नहीं करती. उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में पंचायत चुनाव सिंबल पर लड़ेगी.

भिवानी: मंगलवार को भिवानी में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. जिसमें अशोक तंवर (ashok tanwar in bhiwani) ने कार्यकर्ताओं से हरियाणा के राजनीतिक हालातों पर चर्चा कर आगामी रणनीति तैयार की. इस दौरान अशोक तंवर ने कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर आरोप लगाए. तंवर ने कहा कि बीजेपी सरकार जांच एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है, जिससे जेल जाने के डर से विपक्ष जनता की लड़ाई लड़ने की बजाय सरकार के सहयोगी के तौर पर काम कर रहा है.

अशोक तंवर ने कहा कि देश और प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. सरकार भ्रष्ट लोगों व अधिकारियों को बचाने में लगी है. हरियाणा में 2009 में हुई इंस्पेक्टर भर्ती पर तंवर ने बिना नाम लिए नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा. अशोक तंवर ने कहा कि जो लोग डर के मारे बीजेपी में सरेंडर कर चुके हैं, उनका कुछ नहीं होगा. चाहे उन्होंने कितने करोड़ रुपये के घोटाले किये हों. हरियाणा में राज्यसभा चुनाव में हुए घमासान पर तंवर ने कहा कि 6 साल पहले भी ऐसा ही हुआ था.

तंवर ने कहा कि अगर तब कार्रवाई की होती, तो अब ये नौबत ना आती. अशोक तंवर ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज हरियाणा सरकार की विफलता के चलते प्रदेश में भू माफिया, खनन माफिया व नशा माफिया हावी है. हरियाणा में यूपी व बिहार जैसा जंगल राज हो गया है. तंवर ने कांग्रेस सत्याग्रह (ashok tanwar on congress satyagraha) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सबसे बड़े चोर आज गांधी की फोटो लेकर सत्याग्रह कर रहे हैं. सबको पता है कि किसने कितना माल पीया है. तंवर ने कहा कि ऐसे नेताओं के कारण जनता नेताओं पर विश्वास नहीं करती. उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में पंचायत चुनाव सिंबल पर लड़ेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.