भिवानी: आरोही मॉडल स्कूलों में शैक्षिक एवं गैर शैक्षिक पदों की भर्ती की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र एवं शुल्क की तिथि 6 अगस्त से बढ़ाकर 12 अगस्त कर दी गई है.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि ऑनलाइन पंजीकृत विवरणों में सुधार की तिथियों में संशोधन कर दिया गया है, अब आवेदक 13 अगस्त से 14 अगस्त तक अपने विवरण अर्थात नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, पहचान प्रमाण और संख्या, फोटो, हस्ताक्षर और विषय के चयन में शुद्धि कर सकते हैं.
उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी नवीनतम अपडेट के लिए बोर्ड वेबसाइट का नियमित तौर पर अवलोकन करते रहें ताकि वे किसी भी महत्वपूर्ण और अति-आवश्यक जानकारी/सूचना से वंचित न रह जाएं. परीक्षार्थी किसी भी परेशानी से बचने के लिए समय से ऑनलाइन आवेदन और फीस एवं ऑनलाइन सुधार करना सुनिश्चित करें.