भिवानी: जननायक जनता पार्टी की तरफ से उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. गांव कितलाना में पार्टी के युवा नेताओं ने लड्डू बांट कर खुशी जताई. वहीं इस मौके पर दुष्यंत चौटाला के पिता और जेजेपी संस्थापक अजय सिंह चौटाला का आभार जताया.
उन्होंने कहा कि इससे पूरे राष्ट्र में जेजेपी पार्टी मजबूती के साथ उभरेगी. उन्होंने कहा कि दुष्यंत एक ऐसे नेता हैं जो युवाओं की आवाज को पूरे देश में बुलंद करेंगे. बता दें कि 2014 में हिसार लोकसभा सीट से चुनकर देश के सबसे युवा सांसद रहे और अक्तूबर 2019 में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री बने दुष्यंत चौटाला को संगठन ने पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर जिम्मेदारी दी है. सोनीपत निवासी डॉ. केसी बांगड़ इससे पहले पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव थे और वे हरियाणा लोकसेवा आयोग के चेयरमैन भी रह चुके हैं.
निशान सिंह फिर बने प्रदेशाध्यक्ष
इसके साथ ही जेजेपी ने हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में पार्टी के प्रदेशाध्यक्षों के नामों की भी घोषणा की है. वरिष्ठ नेता सरदार निशान सिंह को पार्टी ने फिर से प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है. टोहाना से विधायक रह चुके सरदार निशान सिंह को संगठन चलाने का खासा अनुभव है. सरदार निशान सिंह गठन के समय से ही जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं और उन्हीं की अध्यक्षता में पार्टी अपने गठन के पहले ही साल में सरकार की हिस्सेदार बनी है.
कई दिग्गज नेताओं को मिली अहम जिम्मेदारी
पार्टी के सोनीपत से वरिष्ठ नेता तेलूराम जोगी, महेंद्रगढ़ से राव कंवर सिंह कलवाड़ी, पानीपत से फूलवती, पानीपत से जेजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व स्पीकर सतबीर सिंह कादियान तथा पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान को जेजेपी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. बहन फूलवती इनेलो की महिला प्रदेश अध्यक्ष रही हैं और समालखा से चुनाव लड़ चुकी हैं.
तेलू राम जोगी इनेलो में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ट के प्रधान रहे और समाज के बड़े नेता हैं. राव कंवर सिंह 1996 में महेंद्रगढ़ सीट से लोकसभा चुनाव और 2005 में महेंद्रगढ़ से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. पानीपत निवासी सतबीर सिंह कादयान 1987, 1991 और 2000 में नौल्था से विधायक रहे हैं और 2 साल तक इफ्को के चेयरमैन भी रहे हैं. सतपाल सांगवान 2009 में दादरी से विधायक बनकर हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे और उन्होंने 2019 में जेजेपी के टिकट पर दादरी से चुनाव भी लड़ा.
राधेश्याम शर्मा बने राष्ट्रीय प्रधान महासचिव
सिरसा से जेजेपी के वरिष्ठ नेता राधेश्याम शर्मा को राष्ट्रीय प्रधान महासचिव बनाया गया है. सिरसा से दो बार पार्षद रहे राधेश्याम शर्मा डॉ. अजय सिंह चौटाला परिवार के करीबी रहे हैं और उन्हें संगठन में काम करने का खासा अनुभव है. पार्टी ने हिसार निवासी राजेंद्र लितानी को राष्ट्रीय संगठन सचिव की जिम्मेवारी सौंपी है.
इससे पहले राजेंद्र लितानी ने प्रदेश संगठन सचिव के तौर पर काम किया है और हिसार के जिलाध्यक्ष भी रहे हैं. विधायक नैना सिंह चौटाला की 50 से ज्यादा हरी चुनरी चौपालों के आयोजन में राजेंद्र लितानी ने संयोजक के तौर भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई. गुरुग्राम निवासी दलबीर सिंह धनखड़ को पार्टी का राष्ट्रीय प्रचार सचिव बनाया है. दलबीर धनखड़ कई वर्षों से जेजेपी के प्रदेश प्रवक्ता के तौर पर टीवी पर होने वाली बहस में पार्टी का पक्ष रखते रहे हैं.
ये भी पढ़िए: कोरोना अलर्ट: शनिवार और रविवार को हरियाणा में दफ्तर और दुकानें रहेंगी बंद