भिवानी: लोकसभा चुनाव को लेकर जेजेपी नेता अजय चौटाला ने बवानीखेड़ा हलके में पहुंचकर अपने बेटे दुष्यंत चौटाला के लिए चुनाव प्रचार के माध्यम से वोट की अपील की. उन्होंने यहां जहां एक ओर अपने बेटे के लिए वोट मांगे वहीं दूसरी ओर श्रुति चौधरी और किरण चौधरी को लेकर भी बयान दिया.
'12 तारीख को पता चलेगा कौन है मुकाबले में'
मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि समर्थन की बात की जाए तो 40 डिग्री तापमान और फसल कटाई के समय इतनी भीड़ में लोगों ने पहुंचकर पार्टी को मजबूत करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि मुकाबले पर बोलते हुए कहा कि प्रजातंत्र में हर एक निर्दलीय उम्मीदवार भी अपने आप से मुकाबला मानता है. बाकी 12 तारीख को पता चल जाएगा कौन मुकाबले की टक्कर में है.
'श्रुति चौधरी पर दिए बयान पर मांगी माफी'
श्रुति चौधरी पर दिए बयान पर अजय चौटाला ने कहा कि अगर मैंने कोई गलत बात कही है और किसी को चुभी है तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं.