भिवानी: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने शनिवार को भिवानी जिला के कस्बा लोहारू हलके के बड़वा, चहड, झगड़ा श्योराण सहित कई गांव का दौरा किया और लोगों की समस्याएं सुनी. जेपी दलाल ने समाधान के निर्देश दिए. इस दौरान कृषि मंत्री ने लोगों को संबोधित भी किया. कृषि मंत्री ने कहा कि पाले से प्रभावित फसलों की स्पेशल गिरदावरी करवाकर सरकार की नीतियों के अनुसार किसान के नुकसान की भरपाई की जाएगी.
जेपी दलाल ने कहा कि किसान को चिंता करने की जरूरत नहीं है. पंचायतों में ई टेंडरिंग पर भी उन्होने प्रतिक्रिया दी. कृषि मंत्री ने कहा कि हम पंचायतों का सशक्तिकरण कर रहे हैं. पंचायतों को प्रदेश में 1100 करोड रुपये खाते में डाल दिए हैं. उन्होंने कहा कि भिवानी जिला के गिगनाऊ गांव में बागवानी उत्कृष्ट केंद्र से दक्षिणी हरियाणा के किसानों को फायदा होगा और कल इसका उद्घाटन किया जाएगा.
कृषि मंत्री जेपी लाल ने कहा की इजराइल के सहयोग से लोहारू हलके के गिगनाऊ गांव में बागवानी का उत्कृष्ट केंद्र बन के तैयार हो गया है. उसका 22 जनवरी को इजराइल के एंबेसडर व मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल इस द्वारा उद्घाटन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है किसानों की आमदनी दोगुनी की जाए. इसी कड़ी में इस रेगिस्तान क्षेत्र में उत्कृष्ट केंद्र खोला जा रहा है ताकि बागवानी को बढ़ावा मिले.
ये भी पढ़ें: पानीपत में केमिकल युक्त कैंटर में वेल्डिंग करने से ब्लास्ट, दो लोगों की मौके पर मौत, दो घायल
इस क्षेत्र में भिवानी, हिसार ,महेंद्रगढ़ नारनौल व चरखी दादरी इन जिलों के किसानों को इससे काफी फायदा होगा. उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष 50 लाख पौध तैयार करके सस्ते रेट पर किसानों को दी जाएगी. जिससे क्षेत्र की काया पलट होगी, साथ ही उन्होंने बताया कि इस केंद्र में किसानों को बागवानी संबंधित वैज्ञानिक समस्या पर ट्रेनिंग भी देंगे.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक: नई जेल, बस स्टैंड और स्कूल के लिए 92 करोड़ रुपये जमीन खरीद को मंजूरी