भिवानी: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने शुक्रवार को अपने घर पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी. इसके बाद वो मीडिया से भी रूबरू हुए. इस दौरान हरियाणा में यूरिया की कमी को लेकर मची हाहाकार (Urea shortage in Haryana) के साथ बुज़ुर्गों की पेंशन काटने और युवाओं को नशेड़ी बनाने जैसे विपक्ष के आरोपों पर सरकार का पक्ष रखा. सबसे पहले कृषि मंत्री जेपी दलाल ने यूरिया की कमी पर कहा कि यूरिया की ना कमी है और ना रहने दी जाएगी.
हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने (JP Dalal Agriculture Minister Haryana) कहा कि ये विपक्ष ने कमी का भ्रम फैलाया है. उन्होंने कहा कि पिछले चार सालों में यूरिया की औसतन खपत छह: से साढ़े छह लाख मीट्रिक टन की रही है. इस साल सात लाख 23 हजार मीट्रिक टन यूरिया आ चुकी है. एक सप्ताह में 80 हजार मीट्रिक टन यूरिया आएगा. वहीं यूरिया की ब्लैक मार्केटिंग पर जेपी दलाल ने कहा कि हमने ऐसे बहुत से दुकानदारों के लाइसेंस रद्द किये हैं और केस भी दर्ज करवाए गए हैं. मंत्री ने कहा कि किसान किसी के दबाव में ना आएं और ब्लैक मार्केटिंग करने वालों की शिकायत (jp dalal on black marketers haryana) दें. शिकायत पर तुरंत और सख्त कार्रवाई होगी.
विपक्ष द्वारा फैमिली आईडी के बहाने बुज़ुर्गों की पेंशन काटने का आरोप पर जेपी दलाल ने कहा कि सरकार किसी भी जरूरतमंद बुजुर्ग की पेंशन नहीं काट रही. यदि टैक्स भरने वाला, 15-20 लाख की आय वाले लोग बुढ़ापे पेंशन लेंगे तो ये गरीबों का हक मारने की बात होगी. वहीं शराब बेचने या पीने के लिए युवाओं की उम्र 25 से 21 साल करने पर विपक्ष ने युवाओं को रोजगार देने की बजाय नशेड़ी बनाने को कहा था.
ये भी पढ़े- अगर कोई किसान बिना डीएपी खाद के रह गया तो जिम्मेदारी मेरी- कृषि मंत्री
इस पर जेपी दलाल ने कहा कि ये नीति देश में 17-18 राज्यों में पहले से है और जहां नहीं है वहां 21 से 25 साल के 15-16 हजार युवाओं पर शराब बेचने और पीने के केस दर्ज हैं. ऐसे में ये नीति बहुत सोच समझ कर युवाओं को अपराधी बनने से बताने के लिए बनाई गई है. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने एक बार फिर यूरिया की कमी ना होने बात और किसानों से सब्र रखने की अपील की है. साथ ही युवाओं व बुज़ुर्गों को लेकर विपक्ष के आरोपों पर पलटवार कर अपनी सरकार का बताव किया है. अब ऐसे में सरकार व विपक्ष की सच व झुठ का फैसला तो जनता ने करना है.
ये भी पढ़े-हरियाणा में यूरिया खाद की कमी पर शिक्षा मंत्री बोले- जल्द होगा समस्या का समाधान
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP