ETV Bharat / state

बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ 'आप' कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन - आम आदमी पार्टी महंगाई विरोध

भिवानी में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi party) के कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों (Petrol-Diesel Price) को लेकर उन्होंने उपायुक्त को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम ज्ञापन भी सौंपा.

Aam Aadmi Party Bhiwani
Aam Aadmi Party Bhiwani
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 10:11 PM IST

भिवानी: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi party) के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष दलजीत तालु के नेतृत्व में बढ़ती हुई महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ लघु सचिवालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया.

आम आदमी पार्टी की तरफ से कहा गया कि कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के चलते लोगों के काम-धंधे ठप्प हो गए हैं, वही नौकरी करने वालों की नौकरियां भी छिन गई हैं. पिछले डेढ़ साल से घर बैठे-बैठे बच्चों का पेट पालने के लिए लोग कर्ज पर कर्ज लिए जा रहे हैं.

ऐसे विपरीत समय में केंद्र की सरकार पेट्रोल डीजल दामों (Petrol-Diesel Price) में लगातार वृद्धि कर रही है, जिसके चलते पेट्रोल डीजल 100 रुपये लीटर पर पहुंचा कर लोगों पर कहर ढाया है. इस मौके पर जिलाध्यक्ष दलजीत तालु ने कहा कि देश-प्रदेश में महंगाई चरम सीमा पर पहुंच चुकी है तथा सभी खाद्य पदार्थों के दाम आसमान छू चुके हैं. लोगों को अपने को जीवित रखने के लिए दो जून की रोटी की व्यवस्था करने के लाले पड़े हुए हैं.

ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर कैथल में सुरजेवाला ने किया प्रदर्शन, बीजेपी को बताया 'भारतीय जन लूट पार्टी'

उन्होंने कहा कि पेट पालने के लिए आटा, दाल, चीनी, चावल, तेल सहित अन्य खाद्य पदार्थों के दरों में इतनी वृद्धि हो गई है कि इनको जुटाना आम आदमी के बूते से बाहर हो गया है. पिछले एक साल 117 में मिलने वाला सरसों का तेल अब 200 रुपये तक जा पहुंचा है. केंद्र सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को समाप्त कर दिया है. सस्ता पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के वादे करके सत्ता पर काबिज होने वाली भाजपा सरकार ने लोगों के साथ विश्वास घात किया है.

भिवानी: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi party) के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष दलजीत तालु के नेतृत्व में बढ़ती हुई महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ लघु सचिवालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया.

आम आदमी पार्टी की तरफ से कहा गया कि कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के चलते लोगों के काम-धंधे ठप्प हो गए हैं, वही नौकरी करने वालों की नौकरियां भी छिन गई हैं. पिछले डेढ़ साल से घर बैठे-बैठे बच्चों का पेट पालने के लिए लोग कर्ज पर कर्ज लिए जा रहे हैं.

ऐसे विपरीत समय में केंद्र की सरकार पेट्रोल डीजल दामों (Petrol-Diesel Price) में लगातार वृद्धि कर रही है, जिसके चलते पेट्रोल डीजल 100 रुपये लीटर पर पहुंचा कर लोगों पर कहर ढाया है. इस मौके पर जिलाध्यक्ष दलजीत तालु ने कहा कि देश-प्रदेश में महंगाई चरम सीमा पर पहुंच चुकी है तथा सभी खाद्य पदार्थों के दाम आसमान छू चुके हैं. लोगों को अपने को जीवित रखने के लिए दो जून की रोटी की व्यवस्था करने के लाले पड़े हुए हैं.

ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर कैथल में सुरजेवाला ने किया प्रदर्शन, बीजेपी को बताया 'भारतीय जन लूट पार्टी'

उन्होंने कहा कि पेट पालने के लिए आटा, दाल, चीनी, चावल, तेल सहित अन्य खाद्य पदार्थों के दरों में इतनी वृद्धि हो गई है कि इनको जुटाना आम आदमी के बूते से बाहर हो गया है. पिछले एक साल 117 में मिलने वाला सरसों का तेल अब 200 रुपये तक जा पहुंचा है. केंद्र सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को समाप्त कर दिया है. सस्ता पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के वादे करके सत्ता पर काबिज होने वाली भाजपा सरकार ने लोगों के साथ विश्वास घात किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.