भिवानी: जिले में पिछले कुछ दिनों से सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे है जिसमें कई लोगों की जान भी जा चुकी है. ताजा मामला सोमवार रात को सामने आया जहां रोहतक रोड पर हन्ना मल पयाऊ के नजदीक हुए सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: भिवानी में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत
सज्जन नाम का व्यक्ति भिवानी से अपनी साइकिल पर मजदूरी करके अपने घर की तरफ जा रहा था, तभी अचानक पीछे से पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी की पीड़ित की मौके पर ही मौत हो गई.
नीनाण गांव के सरपंच रामकुमार में बताया कि मृतक सज्जन उनका भतीजा था और वो देर रात काम करके अपने घर आ रहा था, तभी रोहतक रोड पर अचानक से पिकअप गाड़ी ने पीछे से उसे टककर मार दी. जिसके चलते सज्जन की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर: नेशनल हाईवे पर बीचों-बीच पलटी 250 क्विंटल गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली
उन्होंने बताया कि राहगीरों की मदद से परिवार वालों तक सूचना पहुंची जिसके बाद परिजनों मौके पर पहुंच कर सज्जन को अस्पताल लेकर आए लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. अब परिवार में एक इनका छोटा बेटा और सज्जन की पत्नी रह गई है.
परिजनों की मांग है कि वाहन चालक को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए. साथ ही उन्होंने मृतक के छोटे बेटे को सरकारी नौकरी दिए जाने की भी मांग की है.