भिवानी: भिवानी के पुराना बस स्टैंड इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब एक निर्माणाधीन भवन में एक शव मिला. शव की पहचान धर्मबीर नाम के व्यक्ति के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों ने धर्मबीर के हत्या की आशंका जताई है. मृतक के परिजनों का कहना है कि सोमवार रात करीब दस बजे खाना खाने के बाद धर्मबीर मकान से घूमने के लिए निकले थे. काफी देर तक जब वे घर नहीं लौटे तो उनकी तलाश शुरू की गई.
मृतक के भाई ने कहा कि रात भर धर्मबीर की हर संभव स्थान पर तलाश की गई. रिश्तेदारों और दोस्तों को भी फोन किया गया लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला. इसके बाद आज यानि मंगलवार को पुलिस स्टेशन में उनकी गुमशुदगी की शिकायत देने पहुंचे. इसी दौरान एक अधिकारी ने हमसे धर्मबीर का हुलिया पूछा तो हमने बताया कि उनकी उम्र करीब 55 साल है. तो अधिकारी ने कहा कि क्राउन प्लाजा के सामने एक अंडर कंस्ट्रक्शन मकान के पास एक व्यक्ति की लाश मिली है. चलकर शिनाख्त कर लो. जब हम यहां पहुंचे तो धर्मबीर की लाश मिली.
पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुझे प्रबंधक अफसर द्वारा सूचना मिली थी कि धर्मबीर नाम के एक शख्स की लाश क्राउन प्लाजा के सामने स्थित एक तीन मंजिला अंडर कंस्ट्रक्शन मकान के लिफ्ट के लिए जो गड्ढा बना उसमे पड़ी है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद मृतक धर्मबीर के परिवार वाले भी घटनास्थल पर पहुंचे. परिवार वाले धर्मबीर को सिविल हॉस्पिटल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भेज दिया.वही भिवानी के डीएसपी वीरेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है. पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के अनुसार आगे की करवाई की जाएगी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP