ETV Bharat / state

भिवानी में अब तक हुई 8563 मीट्रिक टन बाजरा और 327 मीट्रिक टन मूंग की खरीद - भिवानी बाजरा खरीद न्यूज

भिवानी में अब तक 8563 मीट्रिक टन बाजरा और 327 मीट्रिक टन मूंग की खरीद हुई है.

8563 MT millet purchased in bhiwani
भिवानी में अब तक हुई 8563 मीट्रिक टन बाजरा और 327 मीट्रिक टन मूंग की खरीद
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 7:35 PM IST

भिवानी: जिले की मंडियों में 10 अक्टूबर तक 8563 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद हुई है. जबकी मूंह की 327 मीट्रिक टन की खरीद हुई है. ये जानकारी खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक अनिल कालड़ा ने दिया है.

उन्होंने बताया कि जिले में बाजरा व मूंग की खरीद के लिए भिवानी मुख्यालय स्थित मंडी के अलावा बवानीखेड़ा, तोशाम, लोहारू, सिवानी, बहल, ढिगावा और जुई में स्थायी मंडियां हैं. इनके अलावा पाजू, सिधनवा, ओबरा, बुधशैली, मिली और बड़वा में अस्थायी मंडियां स्थापित की गई हैं.

खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक अनिल कालड़ा ने बताया कि हैफेड और हरियाणा वेयरहाउस कॉर्पोरेशन द्वारा बाजरा व मूंग की खरीद की जा रही है. उन्होंने बताया कि नौ अक्टूबर तक जिले में 8563 मी. टन बाजरे की खरीद हो चुकी है. उन्होंने

जिसमें जुई में 1224 मी. टन, लोहारू में 1111 मी. टन, ढिगावा में 264 मी. टन, बहल में 1123 मी. टन, सिवानी में 1408 मी. टन, ओबरा में 224 मी. टन, बुद्धशैली में 255 मी. टन और बड़वा में 80 मी. टन, की खरीद की जा चुकी है। इसी प्रकार से तोशाम में 1106 मी. टन, भिवानी में 1190 मी. टन, बवानी खेड़ा में 265 मी. टन और मि_ी में 310 मी. टन बाजरा की खरीद हो चुकी है.

जिले की मंडियों में नौ अक्टूबर तक 327 मी.टन मंगू की खरीद की जा चुकी है. कालड़ा ने बताया कि सिवानी में 157 मी. टन, लोहारू में 18 मी. टन, तोशाम में 143 मी. टन और भिवानी में 09 मी. टन मूंग की खरीद हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: ग्रामीणों को मिलेगा प्रॉपर्टी कार्ड, यूपी-एमपी समेत इन राज्यों से शुरुआत

भिवानी: जिले की मंडियों में 10 अक्टूबर तक 8563 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद हुई है. जबकी मूंह की 327 मीट्रिक टन की खरीद हुई है. ये जानकारी खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक अनिल कालड़ा ने दिया है.

उन्होंने बताया कि जिले में बाजरा व मूंग की खरीद के लिए भिवानी मुख्यालय स्थित मंडी के अलावा बवानीखेड़ा, तोशाम, लोहारू, सिवानी, बहल, ढिगावा और जुई में स्थायी मंडियां हैं. इनके अलावा पाजू, सिधनवा, ओबरा, बुधशैली, मिली और बड़वा में अस्थायी मंडियां स्थापित की गई हैं.

खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक अनिल कालड़ा ने बताया कि हैफेड और हरियाणा वेयरहाउस कॉर्पोरेशन द्वारा बाजरा व मूंग की खरीद की जा रही है. उन्होंने बताया कि नौ अक्टूबर तक जिले में 8563 मी. टन बाजरे की खरीद हो चुकी है. उन्होंने

जिसमें जुई में 1224 मी. टन, लोहारू में 1111 मी. टन, ढिगावा में 264 मी. टन, बहल में 1123 मी. टन, सिवानी में 1408 मी. टन, ओबरा में 224 मी. टन, बुद्धशैली में 255 मी. टन और बड़वा में 80 मी. टन, की खरीद की जा चुकी है। इसी प्रकार से तोशाम में 1106 मी. टन, भिवानी में 1190 मी. टन, बवानी खेड़ा में 265 मी. टन और मि_ी में 310 मी. टन बाजरा की खरीद हो चुकी है.

जिले की मंडियों में नौ अक्टूबर तक 327 मी.टन मंगू की खरीद की जा चुकी है. कालड़ा ने बताया कि सिवानी में 157 मी. टन, लोहारू में 18 मी. टन, तोशाम में 143 मी. टन और भिवानी में 09 मी. टन मूंग की खरीद हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: ग्रामीणों को मिलेगा प्रॉपर्टी कार्ड, यूपी-एमपी समेत इन राज्यों से शुरुआत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.