ETV Bharat / state

भिवानी में कोरोना के इलाज के लिए सैकडों बेड खाली, जानें सभी उपलब्ध बेड वाले अस्पतालों के नाम - कोविड वेड खाली भिवानी

भिवानी में कोविड-19 रोगियों के लिए जिला के विभिन्न अस्पतालों में कुल 1054 बैड की व्यवस्था की गई है. जिसमें से 676 बेड अभी भी जिले में खाली है.

bhiwani coronavirus update info
bhiwani coronavirus update info
author img

By

Published : May 15, 2021, 4:40 PM IST

भिवानी: कोविड-19 रोगियों के लिए जिला के विभिन्न अस्पतालों में 1054 बैड की व्यवस्था की गई हैं. इस समय 378 बेडों पर रोगी दाखिल हैं और 676 बेड खाली है. यह जानकारी देते हुए उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने बताया कि चौ. बंसीलाल राजकीय अस्पताल में संक्रमित रोगियों के लिए 229 बैड बनाए गए है. अस्पताल में 213 बेड पर रोगी उपचाराधीन है. और 16 बैड खाली हैं. ईएसआई हॉस्पिटल में कोविड के रोगियों के लिए बनाए गए सभी 40 बेड खाली हैं. इसी प्रकार किशनलाल जालान अस्पताल में भी सभी 40 बैड खाली है.

ये भी पढ़ें: भिवानी में कोरोना का कहर: गावों में युवा कर रहे सैनेटाइजर का छिड़काव, ताश खेलना और हुड्डा पीने पर लगी रोक

उन्होंने बताया कि निजी अस्पतालों में गणपत राय अस्पताल में बनाए गए सभी 10 बेड खाली हैं. कदम गीतांजली हैल्थ केयर सेंटर में 44 बेडों मे से 2 बैड खाली हैं. लाइफ लाइन अस्पताल में 27 बेडों मे से 7 बैड रिक्त है. सपेश हॉस्पिटल में 12 बैड मे से चार बैड रिक्त है. जांगड़ा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में 10 बैड में से 4 खाली हैं. उपायुक्त ने बताया कि अंचल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में कोविड के उपचार हेतू सभी 29 बेड खाली है. आरपीएस हॉस्पिटल में 24 बेडों में से 17, एसएमएसजी हॉस्पिटल में 30 में से 24, चुघ हॉस्पिटल में सभी 20 बेड खाली है. श्री गणेश हॉस्पिटल में 13 बेड मे से 4 रिक्त हैं.

उपायुक्त ने बताया कि सीएचसी धनाना में सभी 5 बेड खाली है. सीएचसी केरू में सभी 13 बेड खाली है. लौहारू में सभी 14 बेडों पर मरीज उपचाराधीन है. सीएचसी मानहेरू में सभी 10 बेड, मिरान में सभी 7 बेड, जमालपुर में16 बेड, एसडीएच सिवानी में सभी 25 बेड खाली हैं. इसी प्रकार एसडीएच तोशाम में 15 में से 11 बेड खाली हैं. एसडीएच बवानीखेड़ा में 10 में से 10 बेड खाली है. तोशाम स्थित आईटीआई में बनाए गए कोविड सेंटर में सभी 53 बेड खाली है.

उन्होंने बताया कि स्थानीय पंचायती राज संस्थान में बनाए गए सभी 40 बेड, देवसर र्धमशाल में 68 बेडों में से 68, एमके हॉस्पिटल में 50 बेडों मे से 50, बीआरसीएम बहल में 100 बेड मे से 100, राधा स्वामी मे 50 बेडों में से 50 तथा ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भिवानी में कोविड संक्रमित रोगियों के उपचार के लिए बनाए गए 526 बेडों में से 508 खाली हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना का कहर: हरियाणा के इस गांव में 8 दिन में 31 मौतें, पंचायत ने खुद लगाया लॉकडाउन

भिवानी: कोविड-19 रोगियों के लिए जिला के विभिन्न अस्पतालों में 1054 बैड की व्यवस्था की गई हैं. इस समय 378 बेडों पर रोगी दाखिल हैं और 676 बेड खाली है. यह जानकारी देते हुए उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने बताया कि चौ. बंसीलाल राजकीय अस्पताल में संक्रमित रोगियों के लिए 229 बैड बनाए गए है. अस्पताल में 213 बेड पर रोगी उपचाराधीन है. और 16 बैड खाली हैं. ईएसआई हॉस्पिटल में कोविड के रोगियों के लिए बनाए गए सभी 40 बेड खाली हैं. इसी प्रकार किशनलाल जालान अस्पताल में भी सभी 40 बैड खाली है.

ये भी पढ़ें: भिवानी में कोरोना का कहर: गावों में युवा कर रहे सैनेटाइजर का छिड़काव, ताश खेलना और हुड्डा पीने पर लगी रोक

उन्होंने बताया कि निजी अस्पतालों में गणपत राय अस्पताल में बनाए गए सभी 10 बेड खाली हैं. कदम गीतांजली हैल्थ केयर सेंटर में 44 बेडों मे से 2 बैड खाली हैं. लाइफ लाइन अस्पताल में 27 बेडों मे से 7 बैड रिक्त है. सपेश हॉस्पिटल में 12 बैड मे से चार बैड रिक्त है. जांगड़ा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में 10 बैड में से 4 खाली हैं. उपायुक्त ने बताया कि अंचल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में कोविड के उपचार हेतू सभी 29 बेड खाली है. आरपीएस हॉस्पिटल में 24 बेडों में से 17, एसएमएसजी हॉस्पिटल में 30 में से 24, चुघ हॉस्पिटल में सभी 20 बेड खाली है. श्री गणेश हॉस्पिटल में 13 बेड मे से 4 रिक्त हैं.

उपायुक्त ने बताया कि सीएचसी धनाना में सभी 5 बेड खाली है. सीएचसी केरू में सभी 13 बेड खाली है. लौहारू में सभी 14 बेडों पर मरीज उपचाराधीन है. सीएचसी मानहेरू में सभी 10 बेड, मिरान में सभी 7 बेड, जमालपुर में16 बेड, एसडीएच सिवानी में सभी 25 बेड खाली हैं. इसी प्रकार एसडीएच तोशाम में 15 में से 11 बेड खाली हैं. एसडीएच बवानीखेड़ा में 10 में से 10 बेड खाली है. तोशाम स्थित आईटीआई में बनाए गए कोविड सेंटर में सभी 53 बेड खाली है.

उन्होंने बताया कि स्थानीय पंचायती राज संस्थान में बनाए गए सभी 40 बेड, देवसर र्धमशाल में 68 बेडों में से 68, एमके हॉस्पिटल में 50 बेडों मे से 50, बीआरसीएम बहल में 100 बेड मे से 100, राधा स्वामी मे 50 बेडों में से 50 तथा ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भिवानी में कोविड संक्रमित रोगियों के उपचार के लिए बनाए गए 526 बेडों में से 508 खाली हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना का कहर: हरियाणा के इस गांव में 8 दिन में 31 मौतें, पंचायत ने खुद लगाया लॉकडाउन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.