ETV Bharat / state

भिवानी: 51 साल के शख्स ने पड़ोस की लड़की से किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार - भिवानी में 51 साल के आदमी ने किया रेप

51 साल के शख्स पर दुष्कर्म का आरोप लगा है. आरोपी ने उस वक्त वारदात को अंजाम दिया, जब वो खेत में अकेली थी. पीड़िता और आरोपी के खेत एक दूसरे से लगते हुए हैं.

51 साल के अधेड़ ने पड़ोसी लड़की को बनाया हवस का शिकार
author img

By

Published : Nov 18, 2019, 10:11 PM IST

भिवानी: जिले से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 51 साल के शख्स ने पड़ोस की एक लड़की से दुष्कर्म कर घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. बता दें आरोपी की 51 साल है और वो कई बच्चों का दादा भी है. फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

लड़की को खेत में अकेला पाकर किया रेप
51 साल के आरोपी का नाम ओमपाल है. जो दो बेटों और तीन बच्चों का दादा है. जानकारी के मुताबिक जिस वक्त आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया, उस वक्त पीड़िता खेत में अकेली थी. पीड़िता और आरोपी के खेत एक दूसरे से लगते हुए हैं. वहीं पीड़िता ने आपबीती अपने परिजनों को सुनाई, जिसके बाद परिजनों के साथ पीड़िता ने थाने में आकर रेप की रिपोर्ट लिखाई.

51 साल के शख्स ने पड़ोस की लड़की से किया रेप

ये भी पढ़िए: हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की पत्नी के भतीजे अकांक्ष हत्याकांड केस में कल आएगा फैसला

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया और फिर रेप की पुष्टि होने पर आरोपी ओमपाल को गिरफ्तार किया गया. एएसआई नीलम कुमारी ने बताया कि आरोपी को बवानीखेड़ा बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.

ये भी पढ़िए: कैथल: असामाजिक तत्वों ने फूंका था मिहिर भोज चौका का फ्लैक्स, गुर्जर समाज ने किया प्रदर्शन

भिवानी: जिले से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 51 साल के शख्स ने पड़ोस की एक लड़की से दुष्कर्म कर घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. बता दें आरोपी की 51 साल है और वो कई बच्चों का दादा भी है. फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

लड़की को खेत में अकेला पाकर किया रेप
51 साल के आरोपी का नाम ओमपाल है. जो दो बेटों और तीन बच्चों का दादा है. जानकारी के मुताबिक जिस वक्त आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया, उस वक्त पीड़िता खेत में अकेली थी. पीड़िता और आरोपी के खेत एक दूसरे से लगते हुए हैं. वहीं पीड़िता ने आपबीती अपने परिजनों को सुनाई, जिसके बाद परिजनों के साथ पीड़िता ने थाने में आकर रेप की रिपोर्ट लिखाई.

51 साल के शख्स ने पड़ोस की लड़की से किया रेप

ये भी पढ़िए: हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की पत्नी के भतीजे अकांक्ष हत्याकांड केस में कल आएगा फैसला

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया और फिर रेप की पुष्टि होने पर आरोपी ओमपाल को गिरफ्तार किया गया. एएसआई नीलम कुमारी ने बताया कि आरोपी को बवानीखेड़ा बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.

ये भी पढ़िए: कैथल: असामाजिक तत्वों ने फूंका था मिहिर भोज चौका का फ्लैक्स, गुर्जर समाज ने किया प्रदर्शन

Intro:रिपोर्ट इन्द्रवेश भिवानी
दिनांक 18 नवंबर। 
रक्षक बना भक्षक
बवानीखेङा थाना क्षेत्र में रक्षक बना भक्षक
खेत में पङोसी की लङकी के साथ किया दुष्कर्म
लङकी को खेत में अकेली पाकर किया ये गलत काम
पुलिस ने पीङिता की शिकायत पर पर्चा दर्ज कर की कार्यवाई
पीङिता के साथ दुष्कर्म की पुष्टी होने पर किया आरोपी को गिरफ्तार
आरोपी की उम्र 51 साल, एक बच्ची का दादा है आरोपी
     भिवानी जिला के बवानीखेङा थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने रक्षक की जगह भक्षक का रूप दिखाते हुए इंसानियत को शर्मशार किया है। तीन-चार बच्चों के दादा, 51 वर्षिय इस व्यक्ति ने अपने ही पङोस की एक लङकी को खेत में अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Body:   पुलिस गिरफ्त में आया ये व्यक्ति 51 साल का है। ओमपाल नामक ये व्यक्ति दो बेटों का पिता और तीन-चार बच्चों का दादा है। इस उम्र में व्यक्ति समाज की हर उंच-निच को ना केवल समझता है बल्कि दूसरों को समझाने का काम करता है, लेकिन इन व्यक्ति ने इंसानियत की सभी जिम्मेवारियों को तार-तार कर दिया। इसने रक्षक की जगह भक्षक का रूप दिखाते हुए इंसानियत को कलंकित किया है।
   Conclusion:   आरोप है कि इस व्यक्ति ने अपने खेत के पङोसी की लङकी को खेत में अकेला पाकर उससे जबरन दुष्कर्म किया। इस उम्र का व्यक्ति जहां पङोस व परिवार के लिए रक्षक होता है वहीं इसने रक्षक की बजाय भक्षक का रूप दिखाया। पीङिता ने अपने साथ हुई इस आपबीती को 16 नवंबर को अपने घर बताया। इसके बाद पीङिता ने बवानीखेङा थाने में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने तुरंत पीङिता का मैडिकल करवाया और दुष्कर्म की पुष्टी होने पर आरोपी को गिफ्तार किया गया। एएसआई निलम कुमारी ने बताया कि आरोपी को बवानीखेङा बस स्टेंड से गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया है।
बाइट- निलम कुमारी (एएसआई)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.