अंबाला : जिले के यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शहीद विंग कमांडर सिद्धार्थ वशिष्ठ और सार्जेंट विक्रांत सांगवान की आत्मिक शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला और मौन रखकर उनके लिए उन्हें नमन किया.
यूथ कांग्रेस के हरियाणा सचिव अतुल महाजन का कहना है कि सभी कांग्रेसियों ने जांबाज शहीदों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला. उन्होंने वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके परिवार को इस अपूर्णिय क्षति के लिए संवेदनाएं प्रकट की.
उन्होंने कहा कि वायु सेना के जांबाज पायलट कैप्टन अभिनंदन वर्धमान की वतन वापसी का वे बेसब्री से इंतजार कर रहे है.