अंबाला: केंद्र में बीजेपी सरकार के एक साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी ने जनता को पार्टी से जोड़ने के लिए जन सम्पर्क अभियान चलाया हुआ है. अंबाला में इस अभियान की झलक देखी गई. जिले में केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने घर-घर पहुंचकर लोगों से सम्पर्क किया. इस दौरान उनके साथ विधायक असीम गोयल भी मौजूद थे.
इस दौरान कटारिया ने सरकार की एक साल की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने राहुल गांधी की तुलना एक फ्यूज बल्ब से कर दी. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस को कोई सुनने वाला नहीं है. कटारिया ने कहा कि कोरोना संकट में सुझाव देने की बजाय वो देश में जहरीला प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को लोकप्रियता एक प्रतिशत भी नहीं है.
बता दें कि मोदी सरकार 2.0 की उपलब्धियों को लेकर अब बीजेपी ने पूरे देश में जन सम्पर्क अभियान शुरू किया है. इस अभियान में 10 करोड़ लोगों को पार्टी से जोड़ने की योजना है. रतन लाल कटारिया ने कहा कि सरकार अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है और धीरे धीरे सब सामान्य हो रहा है.
ये भी पढ़ें-कीटनाशकों के बैन की अधिसूचना पर बोले किसान- विकल्प दे सरकार, नहीं तो होगा भारी नुकसान
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था पर इसका असर पड़ा है, लेकिन भारत की अर्थव्यवस्था बेहतर है.