ETV Bharat / state

बिजली निगम ने किसानों को दी बड़ी राहत, ट्यूबवेल कनेक्शन लेने का दिया एक और मौका

हरियाणा बिजली निगम ने किसानों को राहत दी है. किसानों को ट्यूबवेल कनेक्‍शन (Tubewell connection in Ambala) के लिए एक और मौका दिया गया है.

Tubewell connection in ambala
Tubewell connection in ambala
author img

By

Published : Mar 12, 2022, 5:04 PM IST

अंबाला: हरियाणा सरकार की विशेष योजना के तहत वर्ष 2014 से 2018 तक ट्यूबवेल कनेक्शन लेने से वंचित रहे किसानों को बिजली विभाग द्वारा मौका दिया जा रहा है. फेस 1 और फेस 2 में किसी कारणवश ट्यूबवेल कनेक्शन का एस्टीमेट बजट ना भरने वाले किसानों को सरकार ट्यूबवेल (Tubewell connection in Ambala) कनेक्शन देने जा रही है. ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए बिजली विभाग की तरफ से 15 मार्च से नोटिस भेजे जाएंगे.

बता दें कि, हरियाणा सरकार ने ट्यूबवेल कनेक्शन की मांगों को मानते हुए पिछले साल ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करने का फैसला किया था. जिसके बाद से लगातार 2014 से 2018 के बीच ट्यूबवेल कनेक्शन अप्लाई करने वाले किसानों की प्रक्रिया चल रही है. इस दौरान कई किसान ऐसे रहे जो किसी निजी कारणवश एस्टीमेट बजट का पैसा जमा नहीं करवा पाए. अब ऐसे किसानों को सरकार द्वारा ट्यूबवेल कनेक्शन लेने का फिर से मौका दिया जा रहा है.

बिजली निगम ने किसानों को दी बड़ी राहत, ट्यूबवेल कनेक्शन लेने का दिया एक और मौका

अंबाला सर्कल के अधीक्षक अभियंता वीके बरनवाल ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा बचे किसानों को 15 मार्च से कनेक्शन लेने के लिए नोटिस भेजा जाएगा. जिसके 3 महीने के अंदर किसानों को एस्टीमेट बजट की रकम जमा करवानी होगी. उन्होंने बताया कि अंबाला सर्कल में 2014 से 2018 के बीच 2940 किसानों द्वारा नया ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए अप्लाई किया था. जिनमें से 1850 किसानों ने एस्टीमेट बजट का पैसा जमा करवाया था.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: स्कूली छात्रों को टैबलेट तो किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन देगी सरकार

वहीं करीब 1 हजार ऐसे किसान थे. जिन्होंने एस्टीमेट बजट के पैसे जमा नहीं करवाए थे. अब ऐसे किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन लेने एक मौका और दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि अभी तक अंबाला सर्कल में 1170 किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन रिलीज कर दिए गए हैं. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2021 में ऐलान किया था कि किसानों को 15 हजार ट्यूबवेल कनेक्शन दिए जाएंगे. इसको लेकर हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में 350 करोड़ रुपये के बिजली उपकरण खरीदने की प्रक्रिया पूरी की गई. ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए वायर, ट्रांसफार्मर व अन्य उपकरणों की खरीद की जाएगी. इससे दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम और उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम से जुड़े हजारों किसानों को लाभ मिलेगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

अंबाला: हरियाणा सरकार की विशेष योजना के तहत वर्ष 2014 से 2018 तक ट्यूबवेल कनेक्शन लेने से वंचित रहे किसानों को बिजली विभाग द्वारा मौका दिया जा रहा है. फेस 1 और फेस 2 में किसी कारणवश ट्यूबवेल कनेक्शन का एस्टीमेट बजट ना भरने वाले किसानों को सरकार ट्यूबवेल (Tubewell connection in Ambala) कनेक्शन देने जा रही है. ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए बिजली विभाग की तरफ से 15 मार्च से नोटिस भेजे जाएंगे.

बता दें कि, हरियाणा सरकार ने ट्यूबवेल कनेक्शन की मांगों को मानते हुए पिछले साल ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करने का फैसला किया था. जिसके बाद से लगातार 2014 से 2018 के बीच ट्यूबवेल कनेक्शन अप्लाई करने वाले किसानों की प्रक्रिया चल रही है. इस दौरान कई किसान ऐसे रहे जो किसी निजी कारणवश एस्टीमेट बजट का पैसा जमा नहीं करवा पाए. अब ऐसे किसानों को सरकार द्वारा ट्यूबवेल कनेक्शन लेने का फिर से मौका दिया जा रहा है.

बिजली निगम ने किसानों को दी बड़ी राहत, ट्यूबवेल कनेक्शन लेने का दिया एक और मौका

अंबाला सर्कल के अधीक्षक अभियंता वीके बरनवाल ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा बचे किसानों को 15 मार्च से कनेक्शन लेने के लिए नोटिस भेजा जाएगा. जिसके 3 महीने के अंदर किसानों को एस्टीमेट बजट की रकम जमा करवानी होगी. उन्होंने बताया कि अंबाला सर्कल में 2014 से 2018 के बीच 2940 किसानों द्वारा नया ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए अप्लाई किया था. जिनमें से 1850 किसानों ने एस्टीमेट बजट का पैसा जमा करवाया था.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: स्कूली छात्रों को टैबलेट तो किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन देगी सरकार

वहीं करीब 1 हजार ऐसे किसान थे. जिन्होंने एस्टीमेट बजट के पैसे जमा नहीं करवाए थे. अब ऐसे किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन लेने एक मौका और दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि अभी तक अंबाला सर्कल में 1170 किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन रिलीज कर दिए गए हैं. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2021 में ऐलान किया था कि किसानों को 15 हजार ट्यूबवेल कनेक्शन दिए जाएंगे. इसको लेकर हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में 350 करोड़ रुपये के बिजली उपकरण खरीदने की प्रक्रिया पूरी की गई. ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए वायर, ट्रांसफार्मर व अन्य उपकरणों की खरीद की जाएगी. इससे दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम और उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम से जुड़े हजारों किसानों को लाभ मिलेगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.