अंबाला: व्यापारी संगठनों द्वारा जीएसटी के मुद्दे पर शुक्रवार को भारत बंद का आह्वाहन किया गया है, लेकिन अंबाला में भारत बंद पूरी तरह बेअसर साबित हुआ. अंबाला में सभी बाजार पूर्ण रूप से खुले नजर आए. इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि पहले ही कोरना वायरस की वजह से काफी नुक्सान झेल रहें और अगर अब हम फिर से दुकानें बंद कर देंगे तो और नुकसान उठाना पड़ेगा जो कि अच्छा विकल्प नहीं है.
ये भी पढ़ें: अंबाला में हंगामेदार रही नगर निगम की बैठक, वार्डों के लिए 50-50 लाख पास
अंबाला की होलसेल कपड़ा मार्केट एसोसिएशन के उप प्रधान ने बताया कि एक संगठन द्वारा बंद का आह्वाहन किए जाने की जानकारी उन्हें न्यूज से मिली लगी थी, लेकिन बंद के लिए एसोसिएशन के पास न तो कोई लिखित सूचना आई और न ही कोई संदेश.
ये भी पढ़ें: महंगाई के खिलाफ एचडीएफ का हल्लाबोल, बुग्गी जोटा पर गाड़ियों को रखकर किया प्रदर्शन
जानकारी देते हुए व्यापारियों ने बताया कि लॉक डाउन की वजह से हुए नुकसान से दुकानदार अभी उभरे नहीं हैं. ऐसे में बंद करना अच्छा विकल्प नहीं है. वहीं व्यापारियों ने ये मांग भी उठाई कि जीएसटी को सरल किया जाना चाहिए.