ETV Bharat / state

चुनाव से पहले पूरे होंगे रेलवे के बचे काम, बराला ने DRM के साथ की बैठक - barala meeting with railway\

रेलवे अधिकारियों के साथ सुभाष बराला ने बैठक की बैठक में DRM सहित कई अधिकारी मौजूद रहे अपने विधानसभा क्षेत्र में रेलवे के कामों को लेकर की चर्चा

DRM के साथ बैठक करते सुभाष बाराला
author img

By

Published : May 28, 2019, 5:14 PM IST

अंबाला: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने अंबाला डिवीजन के रेलवे DRM के साथ मीटिंग की. इस बैठक में बराला ने अपने विधानसभा क्षेत्र में रेलवे के कामों को जल्द शुरू करवाने को लेकर चर्चा की. बराला ने उम्मीद जताई कि उनके विधानसभा क्षेत्र में चुनाव से पहले काम शुरू हो जाएगा.

DRM के साथ बैठक करते सुभाष बाराला

अंबाला में पत्रकारों से बात करते सुभाष बराला ने कहा कि हरियाणा सरकार के 100 दिन के रोमैप पर भी चर्चा की है. सरकार ने अपनी घोषणओं को लगभग पूरा कर लिया है. जो काम रह गये हैं उन्हें भी जल्द पूरा लिया जाएगा. बराला ने कहा कि हम चुनावो में किए सभी वादों को पूरा करके ही अगले चुनावो में जनता के बीच जाना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें:-'सिपाहियों' के सहारे बीजेपी ने 'सियासत के शहंशाहों' को दी मात, इस रणनीति की कोई काट नहीं !

अंबाला: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने अंबाला डिवीजन के रेलवे DRM के साथ मीटिंग की. इस बैठक में बराला ने अपने विधानसभा क्षेत्र में रेलवे के कामों को जल्द शुरू करवाने को लेकर चर्चा की. बराला ने उम्मीद जताई कि उनके विधानसभा क्षेत्र में चुनाव से पहले काम शुरू हो जाएगा.

DRM के साथ बैठक करते सुभाष बाराला

अंबाला में पत्रकारों से बात करते सुभाष बराला ने कहा कि हरियाणा सरकार के 100 दिन के रोमैप पर भी चर्चा की है. सरकार ने अपनी घोषणओं को लगभग पूरा कर लिया है. जो काम रह गये हैं उन्हें भी जल्द पूरा लिया जाएगा. बराला ने कहा कि हम चुनावो में किए सभी वादों को पूरा करके ही अगले चुनावो में जनता के बीच जाना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें:-'सिपाहियों' के सहारे बीजेपी ने 'सियासत के शहंशाहों' को दी मात, इस रणनीति की कोई काट नहीं !



Download link 
https://we.tl/t-SuXoDQK7rO  

एंकर :-- अंबाला में आज भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने अंबाला डिविजन के रेलवे DRM से मीटिंग की। बराला ने इस दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र में रेलवे के कामो को जल्द शुरू करवाने को लेकर चर्चा की। इस दौरान बराला ने कहा उम्मीद जताई कि उनके विधानसभा क्षेत्र के काम जल्द शुरु हो जायेगा। 

बाईट :-- सुभाष बराला - प्रदेशाध्यक्ष - भाजपा। 

वीओ :-- अंबाला में पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने हरियाणा सरकार के 100 दिन के रोड़ मैप पर भी चर्चा की। बराला ने कहा सरकार अपनी घोषनाओ को लगभग पूरा कर चुकी है। जो काम रह गये हैं उन्हें भी जल्द पूरा लिया जायेगा। बराला ने कहा हम चुनावो में सभी वायदों को पूरा करके ही अगले चुनावो में जनता के बीच जाना चाहते हैं। 

बाईट :-- सुभाष बराला - प्रदेशाध्यक्ष - भाजपा। 

वीओ :-- हरियाणा में भाजपा को पिछली बार 47 सीट मिली थी इस बार भाजपा खुद से ही मुकाबला लेकर चल रही है। इसको लेकर बराला ने कहा जिस तरह के चुनाव नतीजे इस बार आये हैं वैसे ही नतीजे आगे भी आने वाले हैं। 

बाईट :-- सुभाष बराला - प्रदेशाध्यक्ष - भाजपा।  

वीओ :-- हरियाणा में कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष सवाल उठा रहा है इस पर बराला ने कहा जब से भाजपा सत्ता में आई है तब से बड़े बदलाव आये हैं उन्हें राजनितिक सरंक्षण यहाँ नही मिलता जैसे पहले की सरकारों में रहता था। उन पर कानून कार्यवाई हुई है। 

बाईट :-- सुभाष बराला - प्रदेशाध्यक्ष - भाजपा।    

वीओ :-- सुभाष बराला ने कहा कुछ लोग तत्कालिक लाभ के लिए कांग्रेस में गये थे लेकिन अब उन्हें एहसास हो गया है कि कांग्रेस न तो देश का भला कर सकती है और नाही लाभ के लिए कांग्रेस में गये लोगो का भला कर सकती है। बराला ने कहा जो भाजपा की नीतियों को स्वीकार कर पार्टी में आना चाहता है उसका स्वागत है। 

बाईट :-- सुभाष बराला - प्रदेशाध्यक्ष - भाजपा।   

वीओ :-- अंबाला में पत्रकारो से बात करते हुए सुभाष बराला ने बंगाल के हालातो पर भी बात की और कहा बंगाल में बांग्लादेश से आये लोगो को ममता सरकार का संरक्षण है जिस वजह से अव्यवस्था फैलती है। उन्होंने कहा वहां सरकार आने पर घुसपैठ को रोका जायेगा और जो वहां है उन्हें बाहर करने का काम किया जायेगा। 

बाईट :-- सुभाष बराला - प्रदेशाध्यक्ष - भाजपा।    
 

I’m protected online with Avast Free Antivirus. Get it here — it’s free forever.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.