ETV Bharat / state

लॉरेंस बिश्नोई और राजू बसौदी गैंग का शूटर योगराज अंबाला पुलिस के हत्थे चढ़ा - शार्प शूटर योगराज वृंदावन से गिरफ्तार

अंबाला सीआईए-2 ने वृंदावन से योगराज को गिरफ्तार किया है. योगराज उर्फ पिंकी के ऊपर 12 मामले दर्ज हैं. जिसमें एक अंबाला और एक पंचकूला में दर्ज किया गया है.

most wanted gangster yograj arrested by ambala police
लॉरेंस बिश्नोई और राजू बसौदी गैंग का शूटर योगराज अंबाला पुलिस के हत्थे चढ़ा
author img

By

Published : Mar 11, 2020, 7:34 PM IST

अंबाला: सीआईए- 2 टीम ने 12 मामलों में वांटेड लॉरेंस बिश्नोई और राजू बसौदी गैंग के गुर्गे योगराज उर्फ पिंकी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. सीआईए- 2 की टीम ने योगराज को उत्तरप्रदेश के वृंदावन से पकड़ा है. योगराज के ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम रखा गया था.

योगराज उर्फ पिंकी के ऊपर 12 मामले दर्ज हैं. जिसमें एक अंबाला और एक पंचकूला में दर्ज किया गया है. डीएसपी राम कुमार ने पत्राकार वार्ता कर बताया कि महताब माजरा थाना कालका निवासी योगराज के नामी गैंगस्टर राजू बसौंदी, लॉरेंस बिश्नोई, सम्पत नेहरा, काला राणा, मिन्नी चीमा, जोगा और दीपक बनूर के साथ संबंध थे.

शूटर योगराज अंबाला पुलिस के हत्थे चढ़ा

ये भी पढ़िए: चंडीगढः गन्नौर हॉर्टिकल्चर मार्केट को विकसित करने के लिए संचालन समिति का गठन

डीएसपी के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि योगराज पकड़े जाने के डर से आजकल उत्तर प्रदेश के कानपुर में किराये के मकान में रह रहा है. जहां वो जिम ट्रेनर की नौकरी कर रहा है. उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया, जिसके बाद योगराज को कानपुर की बजाट वृंदावन से पकड़ा गया.

  • 29 साल का योगराज मोस्ट वांटेड और खूंखार शूटर है.
  • इसने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या के मामले में मुख्य गवाह पूर्णचंद की हत्या की थी.
  • रणधीर सिंह हत्याकांड के अलावा योगजार पूर्णचंद हत्या में भी फरार था.
  • पुलिस ने योगजार के ऊपर 50 हजार का इनाम रखा था.

अंबाला: सीआईए- 2 टीम ने 12 मामलों में वांटेड लॉरेंस बिश्नोई और राजू बसौदी गैंग के गुर्गे योगराज उर्फ पिंकी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. सीआईए- 2 की टीम ने योगराज को उत्तरप्रदेश के वृंदावन से पकड़ा है. योगराज के ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम रखा गया था.

योगराज उर्फ पिंकी के ऊपर 12 मामले दर्ज हैं. जिसमें एक अंबाला और एक पंचकूला में दर्ज किया गया है. डीएसपी राम कुमार ने पत्राकार वार्ता कर बताया कि महताब माजरा थाना कालका निवासी योगराज के नामी गैंगस्टर राजू बसौंदी, लॉरेंस बिश्नोई, सम्पत नेहरा, काला राणा, मिन्नी चीमा, जोगा और दीपक बनूर के साथ संबंध थे.

शूटर योगराज अंबाला पुलिस के हत्थे चढ़ा

ये भी पढ़िए: चंडीगढः गन्नौर हॉर्टिकल्चर मार्केट को विकसित करने के लिए संचालन समिति का गठन

डीएसपी के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि योगराज पकड़े जाने के डर से आजकल उत्तर प्रदेश के कानपुर में किराये के मकान में रह रहा है. जहां वो जिम ट्रेनर की नौकरी कर रहा है. उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया, जिसके बाद योगराज को कानपुर की बजाट वृंदावन से पकड़ा गया.

  • 29 साल का योगराज मोस्ट वांटेड और खूंखार शूटर है.
  • इसने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या के मामले में मुख्य गवाह पूर्णचंद की हत्या की थी.
  • रणधीर सिंह हत्याकांड के अलावा योगजार पूर्णचंद हत्या में भी फरार था.
  • पुलिस ने योगजार के ऊपर 50 हजार का इनाम रखा था.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.