अंबाला: सीआईए- 2 टीम ने 12 मामलों में वांटेड लॉरेंस बिश्नोई और राजू बसौदी गैंग के गुर्गे योगराज उर्फ पिंकी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. सीआईए- 2 की टीम ने योगराज को उत्तरप्रदेश के वृंदावन से पकड़ा है. योगराज के ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम रखा गया था.
योगराज उर्फ पिंकी के ऊपर 12 मामले दर्ज हैं. जिसमें एक अंबाला और एक पंचकूला में दर्ज किया गया है. डीएसपी राम कुमार ने पत्राकार वार्ता कर बताया कि महताब माजरा थाना कालका निवासी योगराज के नामी गैंगस्टर राजू बसौंदी, लॉरेंस बिश्नोई, सम्पत नेहरा, काला राणा, मिन्नी चीमा, जोगा और दीपक बनूर के साथ संबंध थे.
ये भी पढ़िए: चंडीगढः गन्नौर हॉर्टिकल्चर मार्केट को विकसित करने के लिए संचालन समिति का गठन
डीएसपी के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि योगराज पकड़े जाने के डर से आजकल उत्तर प्रदेश के कानपुर में किराये के मकान में रह रहा है. जहां वो जिम ट्रेनर की नौकरी कर रहा है. उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया, जिसके बाद योगराज को कानपुर की बजाट वृंदावन से पकड़ा गया.
- 29 साल का योगराज मोस्ट वांटेड और खूंखार शूटर है.
- इसने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या के मामले में मुख्य गवाह पूर्णचंद की हत्या की थी.
- रणधीर सिंह हत्याकांड के अलावा योगजार पूर्णचंद हत्या में भी फरार था.
- पुलिस ने योगजार के ऊपर 50 हजार का इनाम रखा था.