अंबाला: किसान संगठनों के आह्वान पर समूचे हरियाणा में सभी टोल प्लाजा को फ्री करने की मुहिम आज दूसरे दिन जारी रही. जिसके मद्देनजर ईटीवी भारत की टीम ने अंबाला के शंभू बॉर्डर से टोल प्लाजा का जायजा लिया.
ईटीवी भारत के साथ बातचीत में किसानों ने कहा कि बीते 24 घंटे से किसान शंभू बॉर्डर स्थित टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और आगामी 27 तारीख की रात 12 बजे ये धरना प्रदर्शन खत्म होगा.
ये भी पढ़ें- धूल फांक रहा रैन बसेरा, गरीब और असहायों के लिए ये कैसी व्यवस्था?
किसानों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मीडिया के सामने तो किसानों से बातचीत करने के दावे करते हैं, लेकिन धरातल पर वो एक बार भी किसानों से बात करने नहीं आए. उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार कृषि के तीनों कानूनों को वापस नहीं लेती है, तब तक किसानों का संघर्ष जारी रहेगा.