अंबाला: लोकसभा चुनावों के नतीजे आने में चंद घंटे ही बाकी है. अगर बात अंबाला की करें तो यहां ओ.पी.एस विद्या मंदिर में स्ट्रांग रूम बनाया गया है.
अंबाला में मतगणना केंद्र में अंदर और बाहर दोनों ही जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. यहां पर भी थ्री लेयर सुरक्षा प्रबंध किेए गए हैं. सबसे पहले बीएसएफ के जवान, फिर हरियाणा आर्म्ड पुलिस के जवान और आखिर में जिला पुलिस ने सुरक्षा का मोर्चा संभाला है.
सुरक्षा के अलावा आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और वॉटर कैनन भी मतगणना केंद्र पर मौजूद हैं.