अंबाला: रेलवे की ओर से जनरल टिकिट बुकिंग के लिए यूटीएस नाम का मोबाइल एप्लिकेशन लांच किया है. किसी भी एंड्राइड मोबाइल में इस एप का इस्तेमाल कर आप टिकट को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. अंबाला रेल मंडल के सीनियर DCM ने जानकारी देते हुए बताया कि एप्लिकेशन से टिकट लेना बहुत ही आसान है. अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि लोग ज्यादा से ज्यादा एप का इस्तेमाल कर और स्टेशन पर लगी भीड़ का हिस्सा न बने.
नहीं आएगा स्क्रीनशॉट
रेल अधिकारी ने बताया कि आप से इस एप से टिकट लेने के बाद उस टिकट का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते हैं. जो टिकट आपके एप में आएगी उस टिकट को भी आप इस भी मीडियम से अन्य किसी भी व्यक्ति को नहीं भेज सकते हैं.
एमएसटी भी बनाएगा एप
रेल अधिकारी ने आगे बताया कि अब रेल यात्रियों को मंथली सीजन टिकट (एसएसटी) के लिए अब लाइन में जुझने की जरूरत नहीं है. एप के जरिए एमएसटी भी अब ऑनलाइन मोबाइल पर हासिल होगी.
रद्द हो सकेगा टिकट
यूटीएस एप से टिकट एवं एमएसटी लेने वाले यात्रियों को पहले टिकट लेने पर टिकट रद्द नहीं होता था. लेकिन अब रेलवे की ओर से इस एप को अपडेट कर दिया गया है और अब एप के द्वारा टिकट व एमएसटी को रद्द किया जा सकता है.