ETV Bharat / state

रेलवे ने यूटीएस एप अपडेट, एसी के साथ जनरल टिकट भी होगी बुक

रेलवे ने यूटीएस एप को किया अपडेट, रद्द हो सकेंगे एप से किए गए रेल टिकट.

uts app की जानकारी देते आधिकारी
author img

By

Published : Aug 2, 2019, 10:49 AM IST

Updated : Aug 2, 2019, 12:11 PM IST

अंबाला: रेलवे की ओर से जनरल टिकिट बुकिंग के लिए यूटीएस नाम का मोबाइल एप्लिकेशन लांच किया है. किसी भी एंड्राइड मोबाइल में इस एप का इस्तेमाल कर आप टिकट को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. अंबाला रेल मंडल के सीनियर DCM ने जानकारी देते हुए बताया कि एप्लिकेशन से टिकट लेना बहुत ही आसान है. अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि लोग ज्यादा से ज्यादा एप का इस्तेमाल कर और स्टेशन पर लगी भीड़ का हिस्सा न बने.

रेलवे ने यूटीएस एप को किया अपडेट


नहीं आएगा स्क्रीनशॉट
रेल अधिकारी ने बताया कि आप से इस एप से टिकट लेने के बाद उस टिकट का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते हैं. जो टिकट आपके एप में आएगी उस टिकट को भी आप इस भी मीडियम से अन्य किसी भी व्यक्ति को नहीं भेज सकते हैं.

एमएसटी भी बनाएगा एप
रेल अधिकारी ने आगे बताया कि अब रेल यात्रियों को मंथली सीजन टिकट (एसएसटी) के लिए अब लाइन में जुझने की जरूरत नहीं है. एप के जरिए एमएसटी भी अब ऑनलाइन मोबाइल पर हासिल होगी.

रद्द हो सकेगा टिकट
यूटीएस एप से टिकट एवं एमएसटी लेने वाले यात्रियों को पहले टिकट लेने पर टिकट रद्द नहीं होता था. लेकिन अब रेलवे की ओर से इस एप को अपडेट कर दिया गया है और अब एप के द्वारा टिकट व एमएसटी को रद्द किया जा सकता है.

अंबाला: रेलवे की ओर से जनरल टिकिट बुकिंग के लिए यूटीएस नाम का मोबाइल एप्लिकेशन लांच किया है. किसी भी एंड्राइड मोबाइल में इस एप का इस्तेमाल कर आप टिकट को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. अंबाला रेल मंडल के सीनियर DCM ने जानकारी देते हुए बताया कि एप्लिकेशन से टिकट लेना बहुत ही आसान है. अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि लोग ज्यादा से ज्यादा एप का इस्तेमाल कर और स्टेशन पर लगी भीड़ का हिस्सा न बने.

रेलवे ने यूटीएस एप को किया अपडेट


नहीं आएगा स्क्रीनशॉट
रेल अधिकारी ने बताया कि आप से इस एप से टिकट लेने के बाद उस टिकट का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते हैं. जो टिकट आपके एप में आएगी उस टिकट को भी आप इस भी मीडियम से अन्य किसी भी व्यक्ति को नहीं भेज सकते हैं.

एमएसटी भी बनाएगा एप
रेल अधिकारी ने आगे बताया कि अब रेल यात्रियों को मंथली सीजन टिकट (एसएसटी) के लिए अब लाइन में जुझने की जरूरत नहीं है. एप के जरिए एमएसटी भी अब ऑनलाइन मोबाइल पर हासिल होगी.

रद्द हो सकेगा टिकट
यूटीएस एप से टिकट एवं एमएसटी लेने वाले यात्रियों को पहले टिकट लेने पर टिकट रद्द नहीं होता था. लेकिन अब रेलवे की ओर से इस एप को अपडेट कर दिया गया है और अब एप के द्वारा टिकट व एमएसटी को रद्द किया जा सकता है.

Intro:अभी तक आप सिर्फ स्लीपर या AC कोच की टिकेट बुकिंग ही रेलवे के माध्यम से कर पाते थे लेकिन अब रेलवे ने w टिकेट बुकिंग के लिए भी UTS नाम से मोबाईल एप्लिकेशन लांच कर दिया है ।Body:-- अभी तक आप सिर्फ स्लीपर या AC कोच की टिकेट बुकिंग ही रेलवे के माध्यम से कर पाते थे लेकिन अब रेलवे ने जनरल टिकेट बुकिंग के लिए भी UTS नाम से मोबाईल एप्लिकेशन लांच कर दिया है । जिसके माध्यम से आप आसानी से अपनी जनरल टिकेट प्राप्त कर सकेंगे । अंबाला रेल मंडल के सीनियर DCM हरि मोहन ने इसकी जानकारी देते हुए लोगों से अपील की कि इस एप्लिकेशन को जनरल टिकेट लेने के लिए इस्तेमाल करें ।इस एप की खास बात यह है कि इस टिकेट को आप सिर्फ अपने इस्तेमाल कर सकते हो इसका स्क्रीन शाट लेकर आप इसे किसी को आगे नही दे सकते ।

बाईट :-- हरि मोहन - सीनियर DCM अंबाला रेल मंडल।
Conclusion:null
Last Updated : Aug 2, 2019, 12:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.