अंबाला: रेलवे के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए दिल्ली-अंबाला रेल सेक्शन पर शाहबाद, मारकंडा और मोहरी स्टेशनों के बीच सबवे कार्य के चलते डाउन और अप लाइन के यातायात को ब्लॉक किया गया है. साल के पहले दिन यानी की आज सुबह 10:45 से लेकर शाम 3:45 तक ये ब्लॉक जारी रहेगा.
ब्लॉक के चलते कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया तो कुछ ट्रेनों के रुट डायवर्ट किए गए हैं. अंबाला स्टेशन निदेशक बीएस गिल ने बताया कि इस मेगा ब्लॉक में प्रभावित होने वाली रेलगाड़ियों में 12460/12459 अमृतसर नई दिल्ली -अमृतसर सुपरफास्ट एक्सप्रेस,74994/74993 अम्बाला-कुरुक्षेत्र डीएमयू रेलगाड़ी कथा, 64546/64545 अंबाला- कुरुक्षेत्र- अंबाला पैसेंजर रेल गाड़ी रद्द की गई हैं. वहीं ट्रेनों के रूट भी डाइवर्ट की किए गए हैं,
ये भी पढ़िए: गुरुग्राम: ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ किया गया नए साल का स्वागत
बता दें कि धुंध और कोहरे के चलते पहले ही अंबाला मंडल ने 22 रेलगाड़ियों को रद्द किया है. बताया जा रहा है कि रद्द हुई गाड़ियों में हरिद्वार, जम्मू तवी और लाल कुआं एक्सप्रेस जैसी लंबी दूरी की ट्रेनें शामिल हैं. इन रेलगाड़ियों को 1 महीने के लिए रद्द कर दिया गया है.