अंबाला: क्रूड ऑयल की कीमतों और विदेशी मुद्रा की दरों के हिसाब से देश में हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव किया जाता है. ये नई कीमतें हर रोज सुबह 6 बजे से देश के हर पेट्रोल पंप पर लागू हो जाती हैं. इस भारी बढ़ोतरी ने लोगों की कमर तोड़ दी है और जो लोग पहले हजार रुपये का पेट्रोल गाड़ी में डलवा रहे थे वो 500 का पेट्रोल डलवा कर काम चला रहे हैं.
बता दें, पेट्रोल-डीजल दोनों के ही दामों में आज 30-30 पैसों की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद अंबाला में पेट्रोल का दाम अब तक अपने सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है. अंबाला में पेट्रोल 85.38 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है और डीजल के दाम 30 पैसे बढ़कर 78.13 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें- कचरा प्रबंधन को लेकर अनूठी पहल, भिवानी में अब वेस्ट प्लास्टिक से बनेंगी सड़कें
1 जनवरी से अब तक पेट्रोल 4.24 रुपये और डीजल के दाम 4.86 रुपये बढ़ाए जा चुके हैं. इस बारे में जब पेट्रोल पंप पर उपभोक्ताओं से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सरकार रोज के रोज पेट्रोल के दाम बढ़ा रही है और उससे हमारी जेब पर बहुत फर्क पड़ा है. सरकार को इस ओर सोचना चाहिए और पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट करनी चाहिए.
इस बारे में पेट्रोल पंप मालिक रविंद्र ढिल्लों ने कहा कि पिछले कई महीनों से पेट्रोल और डीजल के भाव रोज बढ़ते जा रहे हैं और इससे हमारे व्यापार पर भी फर्क पड़ा है. जहां लोग पहले 1000 रुपये का तेल अपनी गाड़ी में डलवा रहे थे वहीं अब लोग 500 का तेल डलवा कर संतोष कर रहे हैं. सरकार को इस ओर सोचना चाहिए और पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट लानी चाहिए.
ये भी पढे़ं- दिल्ली में LPG हुई ₹50 महंगी, राहुल बोले- जनता से लूट, सिर्फ दो का विकास