अंबाला: पिछले कुछ दिनों से एयरफोर्स स्टेशन अंबाला में लड़ाकू विमानों की काफी मूवमेंट्स सुनी व देखी जा रही थी.
स्थानीय लोगों की मानें तो देर रात भी काफी आवाजें फाइटर प्लेन्स की सुनी गई.
अंबाला के लोगो ने बताया कि उन्हें देर रात से काफी आवाजें आ रही थी. उसी समय लोगों को यह आभास हो गया था कि भारत पाकिस्तान पर कोई सैनिक ऑपरेशन जरुर करेगा.
आखिरकार हुआ बीती रात तकरीबन 3 बजे भारतीय वायु सेनान ने पाकिस्तान के बालाकोट पर जबरदस्त हमला कर दिया.
पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आंतकवादी हमले के बाद, भारत की तरफ से यह कार्रवाई की गई है. आपको बता दें कि पुलवामा हमले की जिम्मेदारी आंतकवादी जेइएम ने ली थी. नतीजतन इंडियन एयर फोर्स ने जेश के उन्हीं ठिकानों पर कार्रवाई को अंजाम दिया है, जहां पर जेश का संगठन चल रहा था. सूत्रों के हवाले से भारतीय रक्षा मंत्रालय को खबर मिली थी कि जेश के आंतकवादी भारत में घुसपैठ की फिराक में थे.
बहरहाल भारत के लोग वायु सेना की इस स्ट्राइक से काफी खुश हैं. इस त्वरित सैनिक कार्रवाई के बाद पूर्व सैनिकों का कहना है कि यह स्ट्राइक आगे भी तब तक जारी रहनी चाहिए.
पूर्व सैनिकों का ये भी कहना है कि जब तक पाकिस्तान में एक-एक आतंकी कैंप नष्ट न हो जाए, तब तक कार्रवाई चलती रहनी चाहिए.