अंबाला: हरियाणा के किसानों ने जब शुरुआत में दिल्ली बॉर्डर का रुख किया था. उस वक्त बैरीकेड हटाते वक्त पुलिस वाटर कैनन पाइप का रुख मोड़ने वाले अंबाला जिले के जलबेड़ा गांव के रहने वाले नवदीप सिंह रातों-रात सुर्खियों में आ गए थे. हर किसी की जुबान पर नवदीप के साहसिक कार्य की प्रशंसा हो रही थी. आज नवदीप सिंह अंबाला के शंभू बॉर्डर पर किसानों द्वारा दिए जा रहे धरना प्रदर्शन पर पहुंचे.
ईटीवी भारत के साथ बातचीत में युवा किसान नवदीप सिंह ने बताया कि आज तकरीबन 2 महीनों के बाद अपने घर वापस लौटे हैं. उन्होंने बताया दिल्ली बॉर्डर पर लगातार किसानों का धरना जारी है और किसी भी तरह से सरकार को इन कानूनों को वापस लेने के लिए मजबूर किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बॉर्डर पर लगातार किसानों की संख्या बढ़ती जा रही है और मजबूती से सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जा रहा है.
पहले केंद्र से निपट लें, फिर हरियाणा सरकार से भी निपट लेंगे: नवदीप सिंह
इसके अलावा उन्होंने बताया कि अंबाला पुलिस प्रशासन द्वारा उन पर कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किए गए हैं. जिसको लेकर वो और किसान यूनियन अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले हम केंद्र की सरकार से निपट लें. उसके बाद हरियाणा सरकार से भी निपट लेंगे, लेकिन इन कानूनों को हर कीमत पर वापस करवा कर ही दम लेंगे.
ये भी पढ़ें:योगेंद्र यादव जैसे लोग हैं आंदोलनजीवी, हमें किसानों की चिंता- दिग्विजय
किसानों द्वारा दिए जा रहे सम्मान का शुक्रिया: नवदीप सिंह
इस मौके जब नवदीप सिंह धरना स्थल पर पहुंचे, तो भारी संख्या में किसान चाहे युवा हो, बुजुर्ग हो या बच्चे हो हर कोई उनके साथ सेल्फी लेता लेना चाहता था. इस पर नवदीप सिंह ने कहा कि किसान भाइयों द्वारा दिए जा रहे सम्मान का वो तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं.
ये भी पढ़ें: कानून खत्म करने की जिद नहीं, बातचीत से निकलेगा हल- कटारिया
इस आंदोलन को भगत सिंह जैसे क्रांतिकारी की जरूरत है: नवदीप सिंह
उन्होंने कहा कि आज इस आंदोलन को हर घर से भगत सिंह जैसे क्रांतिकारी की जरूरत है. ताकि सरकार के खिलाफ किसान आंदोलन को और अधिक सक्रिय किया जाए. साथ ही उन्होंने नौजवानों से शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन में हिस्सा लेने की भी अपील की.
ये भी पढ़ें:किसान आंदोलन के समर्थन में हरियाणा के युवाओं ने बनाया इमरजेंसी 100 गाड़ियों का काफिला