अंबाला: जिले में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. अब बजाज फाइनेंस के मैनेजर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बराड़ा स्थित बजाज फाइनेंस कंपनी का एरिया मैनेजर पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कंपनी के बराड़ा कार्यालय को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.
बता दें कि, मैनेजर जिस जगह पर रहता था, उस कॉलोनी को भी सील किया गया है. बताया जा रहा है कि मैनेजर पंजाब का रहने वाला है. वो बराड़ा की साजन विहार कॉलोनी में किराए पर रहता था. बीते दिनों वह किसी काम के सिलसिले में दिल्ली गया था. 13 जून को उसका सैंपल टैस्ट के लिए भेजा गया था. उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कंपनी के कार्यालय को कंटेनमेंट जोन व उस कॉलोनी को सील किया गया है.
स्वास्थ्य विभाग के एसएमओ डॉ. बीरबल ने बताया कि विभाग की ओर से 48 लोगों के सैंपल भी लिए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट 2 दिन बाद आएगी. अंबाला में कोरोना के ज्यादातर मामले बाहर से ही आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-शादी नहीं होने से परेशान शख्स ने की कॉल, '5 मिनट में इंडिया गेट पर फटेगा बम'
अंबाला में अभी तक कोरोना के कुल 182 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 83 मरीज ठीक होकर घर भी जा चुके हैं. अंबाला में अभी 98 मरीजों का इलाज जारी है.