अंबाला: दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में हुई हिंसा मामले को लेकर देश के कई हिस्सों में वकीलों का विरोध-प्रदर्शन तेज हो गया है. सोमवार को हरियाणा के अंबाला में भी वकीलों ने कोर्ट परिसर से लेकर उपयुक्त कार्यालय तक पैदल मार्च कर दिल्ली पुलिस के खिलाफ जोर-दार प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और एक दिन की सांकेतिक हड़ताल की.
पीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
तीस हजारी कोर्ट हिंसा मामले में अंबाला के वकीलों ने वकीलों ने उपयुक्त की गैरहाजरी में CTM अंबाला को पीएम मोदी के नाम ज्ञापन सौंपकर मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है और साथ ही वकील सुरक्षा एक्ट बना कर जल्द-से-जल्द लागू करने की बात कहीं है.
केंद्र सरकार व दिल्ली सरकार को दी चेतावनी
प्रदर्शन के दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए दिल्ली सरकार व केंद्र सरकर को चेतावनी देते हुए कहा कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो हम लोगो दिल्ली से भी उग्र प्रदर्शन करेंगे.
ये भी पढ़ें:तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच खूनी झड़प, कई घायल