ETV Bharat / state

अंबाला में विमान गिरने की आशंका से मचा हड़कंप, जांच में निकले ऑयल टैंक - एयर फोर्स

अंबाला के रोलों गांव में जोरदार धमाका हुआ तो लोगों में हवाई जहाज गिरने की आंशका से हड़कंप मच गया, लेकिन जांच में वो ऑयल टैंक निकले.

विमान गिरने की आशंका से मचा हड़कंप
author img

By

Published : Apr 24, 2019, 3:09 PM IST

अंबाला: रोलों गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों ने आसमान से किसी चीज के गिरने की आवाज सुनी. पहले स्थानीय लोगों को लगा की शायद कोई विमान हादसे का शिकार हुआ है. जब लोग खेतों की तरफ दौड़े तो देखा कि किसी विमान के दो ड्रॉपिंक तेल टैंक गिरे हैं.

अंबाला में गिरे ट्रॉपिंग टैंक

ड्रॉपिंक तेल टैंक के गिरने की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस और एयर फोर्स के अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद स्थिति को संभाला गया.पुलिस ने बताया कि तेल के टैंक जगुआर जहाज के हैं. आशंका जताई जा रही है कि जहाज में तकनीकी खराबी आने पर इसे गिराया गया होगा. फिलहाल एयरफोर्स के अधिकारी तेल टैंक अपने साथ ले गए हैं. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन इससे लोग दहशत में जरूर आ गए थे.

अंबाला: रोलों गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों ने आसमान से किसी चीज के गिरने की आवाज सुनी. पहले स्थानीय लोगों को लगा की शायद कोई विमान हादसे का शिकार हुआ है. जब लोग खेतों की तरफ दौड़े तो देखा कि किसी विमान के दो ड्रॉपिंक तेल टैंक गिरे हैं.

अंबाला में गिरे ट्रॉपिंग टैंक

ड्रॉपिंक तेल टैंक के गिरने की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस और एयर फोर्स के अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद स्थिति को संभाला गया.पुलिस ने बताया कि तेल के टैंक जगुआर जहाज के हैं. आशंका जताई जा रही है कि जहाज में तकनीकी खराबी आने पर इसे गिराया गया होगा. फिलहाल एयरफोर्स के अधिकारी तेल टैंक अपने साथ ले गए हैं. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन इससे लोग दहशत में जरूर आ गए थे.





एंकर--अम्बाला के रोलों गावँ के पास खेतो में लड़ाकू जगुआर जहाज के दो ड्रॉपिंग तेल टैंक गिरने से लोगो में जहाज गिरने की आशंका से हड़कंप मंच गया । पुलिस के अनुसार जहाज में तकनीकी खराबी आने पर खाली खेत मे गिराये गए ड्रॉपिंग तेल टैंक । एयर फोर्स के कर्मचारी व अधिकारी अम्बाला पुलिस के साथ खेतो से इन तेल टैंकों को सुरक्षित लेकर गए। किसी के कोई हताहत होने से पुलिस ने इनकार किया है । यह घटना हरियाणा-पंजाब के साथ लगते गावँ रोलां की बताई गई हैं।

वीओ--आज अल सुबह खेतों में कोई भारी भरकम चीज के गिरने की आवाज से आस-पास रहने वाले लोग दहशत में आ गए और हरियाणा-पंजाब सीमा से सटे गॉव रौला के पास खेतों की तरफ दौड़ पड़े। उन्हें लगा कोई जहाज शायद खेतों में गिरा हैं क्योंकि कोई चीज गिरने के बाद जहाज की तेज आवाज सुनाई दी थी। सूचना मिलते ही एयर फोर्स ओर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीएसपी राम कुमार के मुताबिक उन्हें सूचना मिली तो महेश नगर थाना के एसएचओ अजैब सिंह दल बल सहित मौके पर पहुंचे। वहां एयर फोर्स अधिकारी की तकनीकी टीम भी मौजूद थी। पुलिस के मुताबिक किसी जहाज में तकनीकी खराबी के कारण उसमे लगे ड्रॉपिंग फ्यूल टैंक को खेतों में गिराया गया था। इससे कोई जानी वा माली नुकसान नही हुआ है। सूत्रों का कहना है कि जगुआर विमान में तकनीकी खराबी के चलते इन फ्यूल टैंक को गिराया गया है जिन्हें एयर फोर्स अधिकारी अपने साथ ले गए हैं।

बाईट--राम कुमार--डीएसपी अम्बाला ।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.