अंबाला: हरियाणा नगर निगम चुनावों को लेकर सभी पार्टियों की तैयारियां जोरों पर हैं. कई पार्टियों की ओर से अपने-अपने प्रत्याक्षियों की घोषणा की जा चुकी है. इसी कड़ी में अंबाला नगर निगम चुनाव के लिए हरियाणा जन चेतना पार्टी की ओर से मेयर पद के लिए शक्ति रानी शर्मा को मैदान में उतारा गया है,
सभी पार्टियों ने की उम्मीदवारों की घोषणा
बता दें कि अंबाला नगर निगम चुनाव के लिए सभी पार्टियों की ओर से अपने प्रत्याशियो का ऐलान किया जा चुका है. बीजेपी ने मेयर पद के लिए वंदना शर्मा को उतारा है. वहीं कांग्रेस ने मीना अग्रवाल को तो कांग्रेस से बागी हुए पूर्व मंत्री निर्मल सिंह की हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट ने मनीषा चावला को चुनावी दंगल में उतारा है. इसके साथ ही अब कांग्रेस से अलग हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के पार्टी हरियाणा जन चेतना ने भी शक्ति रानी शर्मा के नाम की घोषणा कर दी है.
ये भी पढ़िए: नगर निगम चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की अंबाला पार्षद उम्मीदवारों की लिस्ट
हरियाणा चेतना पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने प्रेस वार्ता कर प्रत्याशी के नाम की घोषणा की. उन्होंने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि वो शहर का विकास करेंगे और युवाओं के लिए नौकरियां लाएंगे. बता दें कि हरियाणा जन चेतना पार्टी की मेयर प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा 2014 में कालका से चुनाव लड़ चुकी हैं.