अंबाला: देश में कोरोना तेजी से फैल रहा है. हर रोज देश मे कोरोना संक्रमण के मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. वहीं हरियाणा में भी साल 2021 में पहली बार एक दिन में रिकॉर्ड तोड़ 5 हजार से भी ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए.
ऐसे में अब प्रदेश सरकार के माथे पर चिंता की लकीरें भी साफ नजर आने लगी हैं. रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आने के तुरन्त बाद आज सूबे के गृह मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर प्रदेशभर के सभी उपायुक्तों, पुलिस कप्तानों और निगम कमिश्नरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर हरियाणा में कोविड नियमों का पूरी तरह सख्ती से पालन करवाने के आदेश जारी कर दिए हैं.
ये पढ़ें- हरियाणा में सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में सामने आए 5,398 नए मामले, 18 लोगों की हुई मौत
और ज्यादा सख्ती करें अधिकारी- विज
लॉकडाउन नहीं लगाने के पक्ष में नजर आ रहे हरियाणा के गृह मंत्री प्रदेश में सख्ती बढाकर कोरोना के मामलों पर काबू पाना चाहते हैं। जिसके चलते आज एक बार फिर गृह मंत्री अनिल विज ने प्रदेशभर के सभी उपायुक्तों, पुलिस कप्तानों और निगम कमिश्नरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर प्रदेश में और ज्यादा सख्ती करने के आदेश जारी किए.
लाशों के ढेर नहीं देख सकते- विज
कोरोना को लेकर की गई इस बैठक में विज काफी गंभीर नजर आए और अधिकारियों दो टूक आदेश दिए कि कोरोना के नियमों का पूरी तरह सख्ती से पालन करवाया जाए. विज ने बताया कि वो लॉकडाउन नहीं चाहते, वो चाहते हैं कि लोगों की जान बचे भी और लोगों का कामकाज भी साथ साथ चलता रहे. विज ने कहा कि हम सख्ती तो बढ़ा सकते हैं मगर लाशों के ढेर नहीं देख सकते.
ये पढ़ें- कोरोना को लेकर सख्ती: गुरुग्राम में स्विमिंग पूल पर लागू होंगे अब ये नियम
सरकार निजी अस्पताल भी एक्वॉयर कर सकती है
हरियाणा सरकार कोरोना के खिलाफ जारी जंग में पूरी तरह अलर्ट है. ऐसे में हरियाणा के अस्पतालों में बेड की कोई कमी न हो इसके लिए भी अनिल विज ने बड़े आदेश जारी कर दिए हैं. अनिल विज ने कहा कि अगर हरियाणा में सरकारी अस्पतालों में बेड कम पड़ते हैं तो एपिडेमिक एक्ट के तहत सरकार निजी अस्पतालों को भी एक्वॉयर करेगी. जिसके लिए अधिकारियों को आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.