ETV Bharat / state

हरियाणा को अब नहीं मिलेंगे ब्लैक फंगस के 15 हजार इंजेक्शन, केंद्र सरकार के नियम बने अड़चन

हरियाणा सरकार के सामने एक मुश्किल समस्या आ खड़ी हुई है. जिस कंपनी को सरकार ने ब्लैक फंगस के इंजेक्शन देने के लिए ऑर्डर दिया था वो कंपनी अब इंजेक्शन देने से इंकार रही है. ऐसे में सरकार इंजेक्शन की कमी को पूरा कैसे करेगी?

anil vij and harshvardhan
anil vij and harshvardhan
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 11:12 AM IST

अंबाला: कोरोना वायरस (coronavirus) के साथ ब्लैक फंगस (black fungus) के मरीज भी अब रोजाना मिलने लगे हैं. इसी बीच सरकार ब्लैक फंगस से निपटने की तैयारी कर रही है. वहीं अब हरियाणा सरकार को बड़ा झटका लगा है. ब्लैक फंगस की बढ़ती डिमांड के बीच हरियाणा सरकार कंपनी से सीधा इंजेक्शन नहीं खरीद पाएगी.

दरअसल, हरियाणा सरकार (haryana government) ने ब्लैक फंगस के इंजेक्शन के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया था. सरकार ने सीरम कंपनी को एम्फोटेरिसिन-बी (amphotericin b injection) के 15 हजार इंजेक्शन के लिए ऑर्डर भी दे दिया था. लेकिन अब कंपनी ने इंजेक्शन देने से इंकार कर दिया है. कंपनी ने केंद्र सरकार के नियमों का हवाला देते हुए इंजेक्शन की डिलिवरी से मना कर दिया है.

ये भी पढे़ं- ब्लैक फंगस के इंजेक्शन के लिए हरियाणा सरकार ने दिया था ग्लोबल टेंडर, सिर्फ एक कंपनी ने किया आवेदन

अब बताया जा रहा है कि हरियाणा सरकार को एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन की सप्लाई केंद्र सरकार की ओर से होगी. हरियाणा को रोजाना 1000 से 2000 के बीच सप्लाई मिलेगी. ऐसा माना जा रहा है कि 21 जून से जब वैक्सीन की सप्लाई होगी, तभी ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की सप्लाई शुरू होगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा ने कोरोना वैक्सीन के लिए जारी किया 1 करोड़ डोज का ग्लोबल टेंडर

गौरतलब है कि प्रदेश में अभी तक 100 से अधिक लोगों की ब्लैक फंगस के कारण मौत हो चुकी है. जबकि 1100 से अधिक मरीज हैं जिनको रोजाना 4 इंजेक्शन दिए जाते हैं. इस समय हरियाणा को रोजाना 4 हजार के करीबन इंजेक्शन चाहिए होंगे, लेकिन केंद्र से अभी 2 हजार तक मिलने की उम्मीद है. ऐसे में इंजेक्शन की मांग कैसे पूरी होगी?

ये भी पढे़ं- हरियाणा में ब्लैक फंगस: फरीदाबाद में वक्त पर इंजेक्शन नहीं मिला तो निकालनी पड़ी बुजुर्ग की आंख

अंबाला: कोरोना वायरस (coronavirus) के साथ ब्लैक फंगस (black fungus) के मरीज भी अब रोजाना मिलने लगे हैं. इसी बीच सरकार ब्लैक फंगस से निपटने की तैयारी कर रही है. वहीं अब हरियाणा सरकार को बड़ा झटका लगा है. ब्लैक फंगस की बढ़ती डिमांड के बीच हरियाणा सरकार कंपनी से सीधा इंजेक्शन नहीं खरीद पाएगी.

दरअसल, हरियाणा सरकार (haryana government) ने ब्लैक फंगस के इंजेक्शन के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया था. सरकार ने सीरम कंपनी को एम्फोटेरिसिन-बी (amphotericin b injection) के 15 हजार इंजेक्शन के लिए ऑर्डर भी दे दिया था. लेकिन अब कंपनी ने इंजेक्शन देने से इंकार कर दिया है. कंपनी ने केंद्र सरकार के नियमों का हवाला देते हुए इंजेक्शन की डिलिवरी से मना कर दिया है.

ये भी पढे़ं- ब्लैक फंगस के इंजेक्शन के लिए हरियाणा सरकार ने दिया था ग्लोबल टेंडर, सिर्फ एक कंपनी ने किया आवेदन

अब बताया जा रहा है कि हरियाणा सरकार को एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन की सप्लाई केंद्र सरकार की ओर से होगी. हरियाणा को रोजाना 1000 से 2000 के बीच सप्लाई मिलेगी. ऐसा माना जा रहा है कि 21 जून से जब वैक्सीन की सप्लाई होगी, तभी ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की सप्लाई शुरू होगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा ने कोरोना वैक्सीन के लिए जारी किया 1 करोड़ डोज का ग्लोबल टेंडर

गौरतलब है कि प्रदेश में अभी तक 100 से अधिक लोगों की ब्लैक फंगस के कारण मौत हो चुकी है. जबकि 1100 से अधिक मरीज हैं जिनको रोजाना 4 इंजेक्शन दिए जाते हैं. इस समय हरियाणा को रोजाना 4 हजार के करीबन इंजेक्शन चाहिए होंगे, लेकिन केंद्र से अभी 2 हजार तक मिलने की उम्मीद है. ऐसे में इंजेक्शन की मांग कैसे पूरी होगी?

ये भी पढे़ं- हरियाणा में ब्लैक फंगस: फरीदाबाद में वक्त पर इंजेक्शन नहीं मिला तो निकालनी पड़ी बुजुर्ग की आंख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.