अंबाला: छावनी के तोपखाना बाजार में एक कच्चे मकान की छत गिरने से 4 लोग घायल हो गए. इस मकान की छत गिरने से घायलों में 2 महिलाओं सहित दो पुरुष शामिल हैं. घायलों को अम्बाला के नागरिक अस्पताल में लाया गया.
आपको बता दें कि छत गिरने का कारण पड़ोसी द्वारा अपने मकान की रिपेयरिंग के लिए उनकी छत का सहारा लेना बताया गया है. अम्बाला के सैन्य इलाके के तोपखाना बाजार में उस समय हड़कंप मच गया, जब अचानक एक मकान की छत नीचे गिर गई. इस हादसे में मकान के अंदर बैठे 4 लोग घायल हो गए.
घायलों के परिजन सुनील ने बताया कि दो दिन पहले हुई बारिश के चलते कच्चे मकान की दीवारें पूरी तरह से सूखी भी नहीं थी कि आज कच्चे मकान की छत अचानक से गिर गई. इस हादसे में उनके घर आए मेहमान भी घायल हो गए.
ये भी जानें- हिसारः अवैध ढाबों, रेस्टोरेंट पर चला पीला पंजा
सुनील ने बताया कि पड़ोसी उनके मकान के साथ छत रिपेयर करने के लिए उनकी छत पर बल्लियों का सहारा ले रहा था और वजन न सहने पर छत गिर गई. जब छत गिरी तो काम कर रहे मिस्त्री और मजदूर सब फरार हो गए.
उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने हाथों से सारा मलबा हटाया और इन तीनों को मलबे में से निकाल कर छावनी के सिविल अस्पताल में पहुंचाया है. फिलहाल उन्होंने अभी पुलिस में मामला दर्ज नहीं करवाया लेकिन पुलिस में मामला दर्ज करवाएंगे.