अंबाला: अंबाला में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. अंबाला में सोमवार को 4 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि ये चारों मामले जिले के अलग-अलग इलाको के हैं. इनमे 1 मरीज अंबाला शहर, 1 अंबाला छावनी, 1 शहजादपुर और एक मामला बराड़ा से सामने आए है.
इन सभी मरीजों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट निकाली जा रही है. डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि अभी तक अंबाला में कुल 375 कोरोना संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं. जिनमे से 315 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है.
उन्होंने बताया कि 4 नए मामले सामने आने के बाद जिले में कोरोना एक्टिव केस 56 हो गए हैं. सिविल सर्जन ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि बीते रोज अंबाला सेंट्रल जेल में कार्यरत एक कर्मी कोरोना संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने अंबाला सेंट्रल जेल से 100 से ज्यादा लोगो के सैंपल लिए है जिनकी रिपोर्ट मंगलवार को आएगी.
ये भी पढ़िए: रोहतक में फूटा कोरोना बम, सामने आए 101 नए मरीज
हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. सोमवार दोपहर तक प्रदेश में 311 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद हरियाणा में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 17316 और एक्टिव मरीज 4000 हो गए हैं. आज सामने आए 311 कोरोना संक्रमितों में से सबसे ज्यादा 101 कोरोना मरीज रोहतक से सामने आए हैं. इसके अलावा सोनीपत से 82, गुरुग्राम से 60, फरीदाबाद से 20, पलवल से 12, झज्जर और कैथल से 8, नूंह और सिरसा से 6, यमुनानगर से 5 और 1 नया मरीज पंचकूला से सामने आया है.