अंबाला: किसान आंदोलन के बीच हरियाणा में निकाय चुनाव जारी है. अंबाला के कई वोटिंग बूथों पर किसानों ने शांतिपूर्वक धरना देना शुरू कर दिया है. निकाय चुनावों के मतदान के दिन भी बीजेपी का किसानों द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है. अंबाला शहर नगर निगम के वार्ड नंबर 20 के कोला गांव में स्थित चार बूथों पर लगातार किसानों द्वारा बीजेपी का विरोध किया जा रहा है.
ईटीवी भारत के साथ बातचीत में किसानों ने बताया कि वे मतदाता से अपील कर रहे हैं कि वे बीजेपी को कतई वोट न दें. किसानों ने बताया कि मतदाता किसी को भी वोट दें लेकिन बीजेपी को मत ना दें. किसानों ने कहा कि हम सभी ने बहुत ही उम्मीद के साथ बीजेपी सरकार को बीते चुनावों में वोट डाले थे लेकिन हमें नहीं पता था कि बीजेपी सरकार हमारे विश्वास का यूं खंडन करेगी.
उन्होंने कहा कि जब तक बीजेपी सरकार कृषि के तीनों कानूनों को वापस नहीं लेती, उनका विरोध लगातार जारी रहेगा और वह लगातार वोटर से अपील कर रहे हैं कि बीजेपी को वोट ना डालें.
ये भी पढ़ें- रोहतक: सांपला में वोटिंग के लिए मतदान केंद्र पर पहुंच रहे मतदाता
बूथ पर किसी तरह कोई हंगामा न होने इसके लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस बल बूथ गेट के बाहर चौकसी के साथ खड़ा है. वहीं किसानों ने बताया कि वे सुबह ही बीजेपी का विरोध करने के लिए बूथ पर पहुंच गए थे. किसानों ने बताया कि जनता भी समझदार हो चुकी है. किसानों ने एक ही सुर में कहा कि सरकार सिर्फ काला कानून वापस ले लें.