अंबाला: दिल्ली में कृषि कानून वापस करवाने की जिद पर अड़े किसानों के समर्थन में जहां विपक्षी पार्टियों और दूसरे संस्थाओं के लोग सामने आ रहे हैं. वहीं उनके लिए लंगर की सेवा का भी प्रबंध किया जा रहा है. पंजाब हो या हरियाणा हर जगह से आंदोलन कर रहे किसानों के लिए लंगर की सेवा करने हर जगह से लोग लगातार दिल्ली जा रहे हैं.
किसानों की मदद के लिए पंजाब के हंडेसरा गांव के किसान भी सामने आए हैं. जो दिल्ली के लिए लंगर की सेवा करने के लिए निकले हैं. मीडिया से बात करते हुए कहा किसानों ने कहा कि उनके वीर दिल्ली में अपने हकों की लड़ाई लड़ रहे हैं, इसलिए वो उनकी मदद के लिए दिल्ली जा रहे हैं.
किसानों ने बताया कि वो अपने साथ लंगर, 100 बैड और अन्य सामग्री लेकर जा रहे हैं. किसान नेता मेजर सिंह ने कहा कि हम न केवल किसानों के लिए बल्कि पुलिस प्रशासन और अन्य अधिकारिओं के लिए भी लंगर की सेवा करते रहेंगे और ये लंगर की सेवा तब तक चलती रहेगी जब तक ये आंदोलन चलता रहेगा. इस मौके पर उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. वहीं किसान एकता जिंदाबाक के नारे भी लगाए.