ETV Bharat / state

इस जिले में तय कर दिये गए हैं सभी जरूरी चीजों के दाम, अगर उससे ज्यादा में कोई बेचे तो यहां करें शिकायत - अंबाला खुदरा दर ज्यादा शिकायत नंबर

कालाबाजारी को रोकने के लिए अंबाला प्रशासन की ओर से जरूरी वस्तुओं की खुदरा दरें तय की गई हैं. अगर कोई तय रेट से ज्यादा में आपको सामान बेचता है तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं.

Essential food items rate fixed ambala
अगर दुकानदार तय खुदरा दरों से ज्यादा में बेच रहे हैं खाद्य सामान, तो इन नंबरों पर करें शिकायत
author img

By

Published : May 2, 2021, 3:00 PM IST

अंबाला: जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक राजेश्वर मुदगिल ने बताया कि अंबाला में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई और वितरण का सुचारू रूप से चलाने के लिए और कीमतों में असमान्य बढ़ोत्तरी की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की ओर से खुदरा दरें निर्धारित की गई हैं.

ये हैं खुदरा दरें-

राजेश्वर मुदगिल ने बताया कि चावल 30-32 रुपये, गेहूं 22 रुपये, गेहूं का आटा 23-26 रुपये, गर्म दाल 75-80 रुपये, मूंग 100-112 रुपये, उड़द दाल 108-115 रुपये, तूर/अरहर दाल 105-124 रुपये, मसूर साबुत 85-90 रुपये, चीनी 37-38 रुपये, ग्राउंडनट तेल 195-200 रुपये, सोया तेल 160-165 रुपये, सरसो तेल 160-170 रुपये, सूरजमुखी तेल 180-200 रुपये, वनस्पति 140-145 रपपये, पालम तेल 135-140 रुपये, नमक का पैकेट 20 रुपये, गुड़ 35-40 रुपये का रेट निर्धारित किया गया है.

ये भी पढ़िए: अगर गुरुग्राम में ऑक्सीजन की जरूरत है तो इस नंबर पर करें कॉल

इन नंबरों पर कर सकते हैं शिकायत

उन्होंने कहा कि अगर कोई आदेशों का उल्लंघन करते हुए ज्यादा दरों पर ये सामान बेचता पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. अगर किसी उपभोक्ता से तय दरों से अधिक राशि वसूली जाती है तो वो इस संदर्भ में जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक, अंबाला के कार्यालय के दूरभाष नंबर 0171-2982868, उपायुक्त कार्यालय के दूरभाष नंबर 0171-2530100 पर सूचित कर सकता है.

अंबाला: जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक राजेश्वर मुदगिल ने बताया कि अंबाला में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई और वितरण का सुचारू रूप से चलाने के लिए और कीमतों में असमान्य बढ़ोत्तरी की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की ओर से खुदरा दरें निर्धारित की गई हैं.

ये हैं खुदरा दरें-

राजेश्वर मुदगिल ने बताया कि चावल 30-32 रुपये, गेहूं 22 रुपये, गेहूं का आटा 23-26 रुपये, गर्म दाल 75-80 रुपये, मूंग 100-112 रुपये, उड़द दाल 108-115 रुपये, तूर/अरहर दाल 105-124 रुपये, मसूर साबुत 85-90 रुपये, चीनी 37-38 रुपये, ग्राउंडनट तेल 195-200 रुपये, सोया तेल 160-165 रुपये, सरसो तेल 160-170 रुपये, सूरजमुखी तेल 180-200 रुपये, वनस्पति 140-145 रपपये, पालम तेल 135-140 रुपये, नमक का पैकेट 20 रुपये, गुड़ 35-40 रुपये का रेट निर्धारित किया गया है.

ये भी पढ़िए: अगर गुरुग्राम में ऑक्सीजन की जरूरत है तो इस नंबर पर करें कॉल

इन नंबरों पर कर सकते हैं शिकायत

उन्होंने कहा कि अगर कोई आदेशों का उल्लंघन करते हुए ज्यादा दरों पर ये सामान बेचता पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. अगर किसी उपभोक्ता से तय दरों से अधिक राशि वसूली जाती है तो वो इस संदर्भ में जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक, अंबाला के कार्यालय के दूरभाष नंबर 0171-2982868, उपायुक्त कार्यालय के दूरभाष नंबर 0171-2530100 पर सूचित कर सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.