ETV Bharat / state

अंबाला में ट्रक से 3.40 क्विंटल चूरा पोस्त बरामद, आरोपी गिरफ्तार

अंबाला पुलिस ने एक ट्रक ड्राइवर (drug smuggler arrested in Ambala) से 3.40 क्विंटल चूरा पोस्त बरामद किया है. ट्रक ड्राइवर इन्हें कट्टों में भरकर अंबाला में सप्लाई करने के लिए लाया था.

drug smuggler arrested in Ambala
अंबाला में ट्रक से बरामद किया 3.40 क्विंटल चूरा पोस्त
author img

By

Published : May 26, 2023, 5:15 PM IST

अंबाला: अंबाला पुलिस लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कसने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने एक ट्रक ड्राइवर से 3 क्विंटल से भी ज्यादा चूरा पोस्त बरामद किया है. ट्रक ड्राइवर की पहचान कुलविंदर सिंह के रूप में हुई है. जो करनाल के जलमना गांव का रहने वाला है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं ट्रक को भी जब्त कर लिया है.

अंबाला में नशा तस्करों के नेटवर्क पर पुलिस का प्रहार जारी है. इसमें पुलिस को लगातार कामयाबी भी मिल रही है. अंबाला में नशा तस्कर गिरफ्तार होने के मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अंबाला जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि अंबाला एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम को इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी. जिसमें ट्रक में नशे की बड़ी खेप को अंबाला लाने के बारे में जानकारी दी गई थी.

पढ़ें : नूंह में अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के 6 नशा तस्कर गिरफ्तार, 50 लाख रुपये की हेरोइन बरामद

इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने हिसार रोड पर नाकाबंदी की थी. इस दौरान नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ली गई. इस दौरान एक संदिग्ध ट्रक को रोक कर उसकी भी तलाशी ली गई. इस दौरान पुलिस ने ट्रक से 3 क्विंटल 40 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया. ट्रक ड्राइवर ने इसे अन्य कट्टों में के नीचे छुपाकर रखा हुआ था. उन्होंने बताया कि ट्रक ड्राइवर के विरुद्ध नग्ग्गल थाने में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

पढ़ें : फतेहाबाद में 30 लाख की हेरोइन जब्त, हिसार STF ने राजस्थान के 2 नशा तस्करों को पकड़ा

पुलिस आज आरोपी ट्रक चालक को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. जिससे नशे के नेटवर्क के बारे में खुलासा हो सके. पुलिस अब इस मामले में नेटवर्क से जुड़े लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाने में लगी है. एसपी अंबाला ने बताया कि यदि ट्रक मालिक की भी इस मामले में संलिप्तता पाई गई तो उसके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि अंबाला पुलिस ने पिछले 5 महीने में 76 एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज किए हैं. पुलिस ने इन मामलों में 132 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

अंबाला: अंबाला पुलिस लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कसने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने एक ट्रक ड्राइवर से 3 क्विंटल से भी ज्यादा चूरा पोस्त बरामद किया है. ट्रक ड्राइवर की पहचान कुलविंदर सिंह के रूप में हुई है. जो करनाल के जलमना गांव का रहने वाला है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं ट्रक को भी जब्त कर लिया है.

अंबाला में नशा तस्करों के नेटवर्क पर पुलिस का प्रहार जारी है. इसमें पुलिस को लगातार कामयाबी भी मिल रही है. अंबाला में नशा तस्कर गिरफ्तार होने के मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अंबाला जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि अंबाला एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम को इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी. जिसमें ट्रक में नशे की बड़ी खेप को अंबाला लाने के बारे में जानकारी दी गई थी.

पढ़ें : नूंह में अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के 6 नशा तस्कर गिरफ्तार, 50 लाख रुपये की हेरोइन बरामद

इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने हिसार रोड पर नाकाबंदी की थी. इस दौरान नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ली गई. इस दौरान एक संदिग्ध ट्रक को रोक कर उसकी भी तलाशी ली गई. इस दौरान पुलिस ने ट्रक से 3 क्विंटल 40 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया. ट्रक ड्राइवर ने इसे अन्य कट्टों में के नीचे छुपाकर रखा हुआ था. उन्होंने बताया कि ट्रक ड्राइवर के विरुद्ध नग्ग्गल थाने में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

पढ़ें : फतेहाबाद में 30 लाख की हेरोइन जब्त, हिसार STF ने राजस्थान के 2 नशा तस्करों को पकड़ा

पुलिस आज आरोपी ट्रक चालक को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. जिससे नशे के नेटवर्क के बारे में खुलासा हो सके. पुलिस अब इस मामले में नेटवर्क से जुड़े लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाने में लगी है. एसपी अंबाला ने बताया कि यदि ट्रक मालिक की भी इस मामले में संलिप्तता पाई गई तो उसके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि अंबाला पुलिस ने पिछले 5 महीने में 76 एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज किए हैं. पुलिस ने इन मामलों में 132 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.